New footpath built in Hamirpur city is inviting accidents

हमीरपुर शहर में बना नया फुटपाथ दुर्घटनाओं को दे रहा न्योता

हमीरपुर शहर के फुटपाथ लोगों के लिए आफत बनते जा रहे हैं। नए फुटपाथ पर लोग कहीं फिसल कर घायल हो रहे हैं, तो कहीं फुटपाथ पर रखे स्टैप दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। ऐसे में लोगों का फुटपाथ से गिरना बदस्तूर जारी है। पीडब्ल्यूडी भी आज तक लोगों की समस्या हल नहीं कर पाया है। हम बात कर रहे हैं कि हमीरपुर शहर के नादौन चौक की जहां पर एसडीएम चौक से लेकर नादौन चौक तक जो फुटपाथ बनाया गया है, उस पर लगाई गई टाइलें व बीच-बीच में रखे गए स्टैप लोगों के लिए सिरदर्दी बन गए हैं। बुधवार को भी एक बुजुर्ग लीला देवी फुटपाथ के स्टैप से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। बुजुर्ग महिला को फुटपाथ के बीच में बनाया गया स्टैप टाइलों पर नजर नहीं आया और वे धड़ाधम होकर गिर गई। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है।

बुजुर्ग महिला जैसे ही फुटपाथ पर गिरी, तो आस-पास के दुकानदार उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े। महिला की बाजू व टांग में गंभीर चोटें आई हैं। बुजुर्ग महिला बस स्टैंड में एनआईटी की तरफ बस लेने के लिए जा रही थी। इतने में वे गिरकर घायल हो गई। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो फुटपाथ पर लगाई गई टाइलें व बीच-बीच में छोड़े गए स्टैप का लोगों को आभास नहीं होता है, ऐसे में अक्सर लोग फुटपाथ पर जब ऊपर से नीचे की तरफ आते हैं, तो अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। जबकि टाइलें भी बारिश के दौरान फिसलन भरी हो जाती हैं।