नीदरलैंड: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और अत्याधिक संक्रामक सब वेरिएंट सामने आया है. BA.2.75 सब वेरिएंट जिसे सेंटॉरस नाम दिया गया है. यह सब वेरिएंट नीदरलैंड में मिला है. हेल्थ एक्सपर्ट्स इस सब वेरिएंट के तेजी से फैलने को लेकर चिंतित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब वेरिएंट नॉर्थईस्ट गेलडरलैंड प्रांत में लिए गए सैंपल में मिला है, जिसे 26 जून को कलेक्ट किया गया था.
इस सब वेरिएंट की पहचान अब नीदरलैंड में भी हुई है. एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस के अनुसार, डच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि इस वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन यह अति संक्रामक बताया जा रहा है.
पिछले सप्ताह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करके कहा था कि, वे इस सब वेरिएंट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. लेकिन हमारे पास विश्लेषण करने के लिए बेहद सीमित परिणाम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, इस सब वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कुछ और म्यूटेशन देखने को मिले हैं.
अमेरिका में BA.5 सब वेरिएंट से संक्रमण के मामले बढ़े
वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक बीए.5 वेरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ हैं. इस वेरिएंट के कारण से संक्रमित होने वाले लोगों की दर 65 प्रतिशत हैं जबकि बीए.4 से 16 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं. कुछ हफ्तों में नए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की अस्पताल में भर्ती होने की तादाद बढ़ गई है. राज्य और नगर प्रशासन के साथ व्हाइट हाउस भी इससे निपटने के लिए नए कदम उठा रहा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये चेतावनी देर से दी गई है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोविड-19 टेक्निकल लीड की मारिया वान केरखोव के अनुसार, सेंटोरस सब वेरिएंट पहली बार मई में भारत में मिला और तब से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका सहित 14 अन्य देशों में पाया गया