नई दिल्ली. ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG की मिड-साइज एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) को अपडेट मिलने जा रहा है. कंपनी आने वाले फेस्टिवल सीजन यानी दिवाली के आस पास इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है. लॉन्च से पहले इस कार की तस्वीरे सामने आई हैं. इन तस्वीरों में यह कार बिना किसी कैमोफ्लॉज के नजर आ रही है.
कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प क्लस्टर रिवाइज किया गया है. स्पॉट किया गया मॉडल रेड स्ट्रिप के साथ ग्रे शेड में नजर आया. इस मॉडल की टेल लाइट यूनिट्स भी अपडेट की जा सकती हैं. एमजी मोटर ने साल 2019 में पहली बार इंडियन मार्केट में इस कार को लॉन्च किया था. लॉन्च होते ही एमजी हेक्टर मार्केट में हिट हो गई थी.
साल 2021 में एमजी हेक्टर का फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च किया गया, लेकिन तब तक मार्केट में ह्यूंदै और टाटा के साथ ही मारुति सुजुकी की भी एसयूवी आ गई थी और फिर एमजी हेक्टर की बिक्री पर काफी असर पड़ा था. अब कंपनी इस एसयूवी को बेहतर लुक और नए फीचर्स के साथ अपडेटेड मॉडल लॉन्च करेगी.
नेक्स्ट जेनरेशन 2022 एमजी हेक्टर के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई हेक्टर में भी 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.
वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐस्टर और ग्लॉस्टर की तरह अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलाइजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एआई असिस्ट जैसे अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. नई एमजी हेक्टर को 20 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.