नई दिल्ली. टोयोटा मोटर ने पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर का अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया है. फेसलिफ्ट एसयूवी मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अपडेट और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आती है. इसे अब एक अपग्रेडेड एक्सटीरियर डिजाइन, केबिन के अंदर नई सुविधाएं के साथ-साथ नए सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं. नया वेरिएंट अभी थाईलैंड में लॉन्च किया गया है. नई फॉर्च्यूनर लीडर भारतीय बाजारों में भी दस्तक दे सकती है, हालांकि इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के बाहरी हिस्से में नए फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक रियर डोर ट्रिम, ब्लैक साइड स्टेप्स, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स के साथ-साथ बाहर की तरफ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ एक नया डिजाइन दिया गया है. एलईडी हेडलाइट यूनिट फॉलो-मी-होम, ऑटोमैटिक हाई-लो बीम एडजस्टमेंट फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ कंट्रोल भी दिए गए हैं.
केबिन में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
केबिन के अंदर फॉर्च्यूनर लीडर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एक पीएम 2.5 एयर कंडीशनिंग फिल्टर देखने को मिलता है. साथ ही SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto, Toyota Connect कनेक्टिविटी सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स को सपोर्ट करता है. अपहोल्स्ट्री में लेदर और सिंथेटिक लेदर ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि आगे की सीटों में 8-वे पावर एडजस्टमेंट मिलता है.
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है एसयूवी
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर भी एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, जिन्हें निचले ट्रिम्स में भी जोड़ा गया है. इनमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और 6-पोजिशन पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. फॉर्च्यूनर लीडर एसयूवी 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें डार्क ब्लू मैटेलिक, इमोशनल रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, डार्क ग्रे मैटेलिक और एटिट्यूड ब्लैक मीका शामिल हैं.
बेहद पावरफुल है एसयूवी का इंजन
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.4-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, 3,400 आरपीएम पर 150 हॉर्स पावर की अधिकतम शक्ति और 1,600 – 2,000 आरपीएम पर 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. एसयूवी को 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में बेचा जाता है.”