न्यू पेंशन कर्मचारी संघ को PM मोदी के दौरे से आस! प्रधानमंत्री करें OPS बहाली की घोषणा

न्यू पेंशन कर्मचारी संघ को PM मोदी के दौरे से आस! प्रधानमंत्री करें OPS बहाली की घोषणा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा खासा गरमाया हुआ है. बीते दो महीने से न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश दौरे पर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की घोषणा की मांग उठाई है. उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर सरकारी कर्मचारियों को कई बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली का ऐलान करें. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन कर्मचारी संघ उसी पार्टी के साथ जाएगा, जो ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की बात करेगा.

न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वे आचार संहिता के बाद प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे क्रमिक अनशन को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि कानूनी पेचीदिगियों के चलते आचार संहिता के बाद श्रमिक अनशन जारी रखना संभव नहीं है. प्रदीप ठाकुर ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर सरकार OPS बहाली करती है, तो कर्मचारी सरकार का समर्थन करेंगे अन्यथा कर्मचारियों को सरकार के विरोध में जाना होगा