राजगढ़ में छात्राओं के लिए खुलेगा नया स्कूल, धमून-हाब्बन मार्ग होगा स्तरोन्नत

पझौता (राजगढ़)। हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ में छात्राओं के लिए नई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लेऊ कुफर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च पाठशाला और जोहला फागू में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि धमून-हाब्बन मार्ग को स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने डिब्बर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन के सहयोग से हिमाचल आज प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिमाचल को विकास के विभिन्न मानकों पर देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए एकजुट होकर प्रत्यनशील रहें। प्रदेश के विकास का श्रेय प्रत्येक हिमाचली के परिश्रम और समर्पण को जाता है। विगत 75 वर्षों में सभी क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश का समग्र विकास हुआ है।
जयराम ठाकुर ने इससे पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 91.16 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने 7.32 करोड़ रुपये की लागत के शलाणा जोहड़ी पार्वी खड्ड सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 4.38 करोड़ रुपये की लागत से थानाधार सड़क के लिए संपर्क मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य और 3.93 करोड़ रुपये की लागत से रेहाड़ी गुसान से डौंगा फाग सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 7.35 करोड़ रुपये की लागत से भड़ोली से ताली भुजल सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 13.48 करोड़ रुपये की लागत से धामला धनेच चुखरिया सड़क के स्तरोन्नयन कार्य और 8.47 करोड़ रुपये की लागत से राजगढ़-यशवंतनगर वाया बड़गला सड़क के स्तरोन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।

इसके अलावा उन्होंने 9.44 करोड़ रुपये की लागत से नैनाटिक्कर से दयोथल सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 32.26 करोड़ रुपये की लागत से मरयोग-नारग-धरयार सड़क के स्तरोन्नयन कार्य तथा 4.53 करोड़ रुपये की लागत से धबुर-बगथान सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का भी शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल की विकास यात्रा पर आधारित विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।