कोटी में नई उप तहसील हुई क्रियाशील, 7 पंचायतों को घरद्वार मिलेंगी राजस्व सुविधाएं…

शिमला 14 अक्तूबर : जुन्गा के कोटी में शुक्रवार को नई उप तहसील ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। जिससे क्षेत्र की 7 पंचायतों के लोगों को घरद्वार पर राजस्व संबधी सुविधाएं उपलब्ध होगी। जुन्गा तहसील को विभाजित करके कोटी में उप तहसील बनाई गई है, जिसकी घोषणा बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कोटी प्रवास के दौरान की गई थी।

इस उप तहसील का शुभारंभ एसडीएम ग्रामीण निशांत कुमार ने किया। जबकि सलीम मोहम्मद ने बतौर नायब तहसीलदार उप तहसील में ज्वाइन किया। उन्होने बताया कि इस उप तहसील के अंतर्गत पांच पटवार सर्किल कोटी, दरभोग, मुंडाघाट, सतलाई और पीरन को लाया गया है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप, पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, महासचिव पवन शर्मा, केशव चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं प्रधान परिषद के अध्यक्ष रमेश शर्मा मौजूद रहे। उप तहसील खुलने पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रेम ठाकुर, जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर सहित सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया है तथा सरकार का आभार व्यक्त किया है।