सोलन नगर निगम में चुनाव बिलकुल नज़दीक है | चुनावों को लेकर पार्षद अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए नए वोट बना रहे है नए युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे है | लेकिन अब क्योंकि सोलन नगर निगम बन चुका है और यहाँ कमिशनर को नियुक्त कर दिया गया है | कमिशनर ने जितने भी नए मतदाता है उनके यहाँ सम्मन भेज कर उन्हें नगर परिषद कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए है ताकी मतदाताओं की पहचान की जा सके कि वह मतदाता वास्तविक है और उनके द्वारा दी गई जानकारी में कोई त्रुटि नहीं है | लेकिन यह आदेश अब नगर निगम के पार्षदों को पसंद नहीं आ रहे है और उन्होंने इस प्रक्रिया का नगर निगम कार्यालय पहुंच कर विरोध भी किया |
इस कार्यप्रणाली पर जहाँ एक ओर मैदान में पहुंचे शहरवासियों ने अपनी अपनी समस्याएं मीडिया के समक्ष रखी वहीँ पार्षदों ने भी ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की कार्यवाही से जहाँ कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है वहीं नए मतदाताओं में इस प्रणाली की जटिलता के कारण उदासहीनता भी देखी जा रही है | उन्होंने कहा कि उन्हें बिना किसी टोकन के मैदान में बैठा दिया गया है लेकिन जब उन्होंने एतराज किया तो अधिकारियों द्वारा टोकन जारी किए गए हैं | अपनी वोट पहनाने पहुंचे सोलन के युवाओं ने कहा कि उन्हें सुबह ही कार्यालय बुला लिया गया था और उन्हें बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के बिठा दिया गया है जिस कारण वह कोरोना संक्रमित भी हो सकते है | उन्होंने कहा कि जहाँ उन्हें बिठाया गया है वहां धुल मिटटी और धुप बहुत ज़्यादा है | उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वह घर घर आ कर मतदाता की पहचान करे अगर यह सम्भव नहीं है तो मैदान में उचित व्यवस्था करे और समय के हिसाब से उन्हें बुलाया जाए ताकि उनका समय भी बर्बाद न हो |