हिमाचल में लूट का नया तरीका,पहले किराये पर घर फिर बर्थडे पार्टी में बेहोशी

पांवटा साहिब, 28 अगस्त : आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए शातिरों द्वारा रोजाना ही नए तरीके तलाश किये जाते है। हिमाचल के पांवटा साहिब शहर के समीप भी नए तरीके की मॉडस ऑपरेंडी (Modus Operandi) से लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया गया है।

शहर के साथ सटे भूपपुर गांव में पहले किराये पर मकान (Rented House) लिया जाता है, फिर बर्थडे (Birthday Party) के बहाने पार्टी आयोजित होती है। मकान मालिक के परिवार को आमंत्रित किया जाता है। इसके बाद अंतिम चाल में केक व कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की नशीली दवा ( sedation) मिला दी जाती है। परिवार के सदस्य बेहोश हो जाते है। सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक होने के बाद घर में लूटपाट की जाती है। वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया, लेकिन इसका खुलासा रविवार की सुबह  उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य नींद से नहीं जागे।

  पीड़ित परिवार भूप पुर का रहने वाला है, जिसमें पति व पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। इसके अलावा दो अन्य किराएदार ( Tenant) भी रहते हैं, जिनके पास मेहमान आए हुए थे। करीब तीन दिन पहले ही ये बदमाश रहने के लिए आए थे।

वारदात को अंजाम देने वालों ने शनिवार शाम को जन्मदिन का बहाना बनाकर परिवार के पांच सदस्यों और 4 अन्य किरायेदारों को केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर खिला दी, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद मकान मालिक के घर का दरवाजा तोड़कर कीमती सामान व मोबाइल (mobile) चुरा कर रफूचक्कर(Escape) हो गए। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। पीड़ितों को सिविल अस्पताल पावंटा साहिब में दाखिल करवाया गया हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ साक्ष्य ( Evidence) हाथ लगे हैं।

मौके पर डीएसपी वीर बहादुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। डीएसपी ने अस्पताल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार बयान देने के लिए सक्षम नहीं है। डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सीसी फुटेज में कैद संदिग्ध लुटरो की तस्वीर भी साझा की है।

उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के हुलिए वाला किसी के भी संपर्क में आता है, तो तुरंत जानकारी पुलिस को दें। डीएसपी ने हिदायत दी कि हरेक किराएदार का आधार कार्ड, गाड़ी के दस्तावेज के अतिरिक्त अन्य दस्तावेज अपने पास रखें। किराएदार की सूचना थाना को दी जानी चाहिए, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हो सके।

ये उपचाराधीन 

बेहोश हुए लोगों में सरोज बाला (40),ऋषिपाल (43) ,अविनाश (14),अंशिका( 11) हिमांशी (16) एक परिवार के है। सलोनी (22) व सुनील सोनू (24) निवासी उत्तराखंड किराएदार है, उनके पास रितिक(20) बेहरोला (,उत्तराखंड) और गोपाल (20) आए हुए थे। अज्ञात बदमाशों (Unidentified Criminals) ने घर से ज्वेलरी, नगदी सहित 7 मोबाइल चोरी किये है। गनीमत इस बात कि है कि बदमाशों ने किसी को जानी नुकसान (No Human Loss)  नहीं पहुंचाया।