न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (ENG vs NZ Test) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin De Grandhomme) एड़ी में चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की है. 35 साल के ग्रैंडहोम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 3.5 ओवर की गेंदबाजी की थी. स्कैन में उनकी दायीं एड़ी में चोट का पता चला है. मेजबान इंग्लैंड ओर न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से नॉटिंघम में खेला जाएगा.
लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान कीवी टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की सीरीज में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम 1-0 से आगे हो गई है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि ग्रैंडहोम को चोट से उबरने में 10 से 12 सप्ताह का समय लगेगा. हेनरी निकोल्स की जगह पर पहले टेस्ट मैच में बतौर कवर के रूप में शामिल किए गए माइकल ब्रेसवेल को ग्रैंडहोम की जगह पर सीरीज के बाकी बचे टेस्ट मैचों के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है.