न्यूजीलैंड को सीरीज हारने के बाद लगा एक और झटका, स्टार पेसर फाइनल टेस्ट से हुआ बाहर

 न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (ENG vs NZ 3rd Test) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) चोट के कारण फाइनल टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड को 5 विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कीवी टीम मैनेजमेंट ने स्कैन रिपोर्ट आने के बाद जैमीसन के स्वदेश लौटने की पुष्टि की है.

काइल जेमीसन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हुए बाहर. (AFP)

काइल जेमीसन को नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग के दौरान पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड के मुताबिक जेमीसन को चार से छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा. उनकी नजरों अब सितंबर और अक्टूबर में वापसी करने की होगी.

27 वर्षीय जेमीसन ने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 16 मैचों में कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं. जेमीसन की जगह पर अनकैप्ड ब्लेयर टिकनर को कीवी टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड के बैकअप विकेटकीपर कैम फ्लेचर भी हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर डेन क्लेवर को कीवी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में काइल जेमीसन ने 99 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए थे. हालांकि इस टेस्ट मैच को कीवी टीम हार गई थी. इससे पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं जबकि कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन कोरोना संक्रमित हैं.