New Zealand vs India highlights: पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने बाजी मारी तो आखिरी मैच भी बरसात के ही चलते पूरा नहीं हो पाया। इस तरह टी-20 सीरीज का फैसला 1-0 से भारत के पक्ष में आया।
नेपियर: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद आखिरकार भारतीय टीम को खुश होने का मौका मिला है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। खराब मौसम के चलते मंगलवार को तीसरा और आखिरी मैच बीच में ही रोकना पड़ा। जब तय समय तक भी मैच शुरू नहीं हो पाया तो डकवर्थ लुईस के आधार पर स्कोर बराबर होने के चलते मैच टाई हो गया। इस तरह भारत ने 1-0 से यह श्रृंखला अपने नाम की। बारिश के कारण पहला टी-20 मैच रद्द हो गया था जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रन से बाजी मारी थी।
DL/DLS नियम से टाई हुए इंटरनेशनल मैच
मैच उस वक्त रोका गया, जब 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। दीपक हुड्डा नौ और हार्दिक पंड्या 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को जीत के लिए 66 गेंद में 86 रन की जरूरत है। भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी। मगर तभी बारिश हो गई। इससे पहले मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था और टॉस भी देरी से हुआ था।
- साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, 2003, वर्ल्ड कप (ODI)
- इंग्लैंड vs इंडिया, 2011, लॉर्ड्स, (ODI)
- साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (ODI)
- जिब्राल्टर vs माल्टा 2021 (T20I)
न्यूजीलैंड ने दिया था 161 रन का लक्ष्य
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिये डेवोन कॉनवे (49 गेंद में 59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद में 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए।
कप्तान केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन आज का मुकाबला खेल रहे थे। भारतीय टीम ने भी एक बदलाव किया था। वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल यह मुकाबला खेल रहे थे।
भारत की प्लेइंग XI: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: फिन एलेन , डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन