सुरिंदर-नवनिर्मित ब्लड बैंक नालागढ़ क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा कर रहा है। ब्लड बैंक नालागढ़ अस्पताल के साथ-साथ एरिया के प्राईवेट अस्पतालों में भी जरूरतमंद मरीजों को रक्त प्रदान करवा रहा है। बैंक में इन दिनों 50 यूनिट के करीब रक्त एकत्रित है जबकि बैंक में 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करने की क्षमता है। अब तक रेड क्रास सोसाइटी नालागढ़ के द्वारा चार रक्त दान शिविर लगाए जा चुके है जिसमें लोगों द्वारा रक्त दान किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले रक्त सोलन व शिमला से मंगवाया जाता था लेकिन ब्लड बैंक के निर्माण से अब यह कमी दूर हुई है। नालागढ़ ब्लड़ बैंक इंचार्ज डॉ. मनीका ने बताया कि अब तक चार रक्त दान शिविर लगाए जा चुके है जबकि रविवार को नंड में ब्लड बैंक लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नालागढ़ अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों से डिमांड़ आती रहती है। उन्होंने बताया कि ए ब्लड ग्रुप ए व बी पॉजिटिव की डिमांड़ अधिक रहती है।
उन्होंने लोगों से रक्त दान करने का आग्रह किया ताकि जरूरमंद मरीजों को समय पर रक्त की कमी को पूरा कर जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक के बनने से नालागढ़ व आसपास एरिया में काफी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि पहले सोलन व शिमला अस्पताल से रक्त मंगवाया जाता था लेकिन अब नालागढ़ में ही ब्लड बैंक से रक्त की कमी को पूरा किया जा रहा है।