हिमाचल में नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने

ऊना, 24 मार्च : सदर थाना के तहत सासन की एक नवविवाहिता ने शादी के 19 दिन बाद ही पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। नवविवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष मायके जाने से रोकते है और साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में नवविवाहिता ने बताया कि 5 मार्च को अपनी मर्जी से ऊना कोर्ट में सासन के पंकज मली से शादी की थी। शादी के बाद से वह अपने घर मायके जाना चाहती थी। बुधवार को मायके जाने लगी, तो पति व सास ने गेट के बाहर रोका और मारपीट की। नव विवाहिता का आरोप है कि इससे पहले भी मुझ से मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां भी देते थे।

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई में अमल में लाई जा रही है।