नई दिल्ली. सितंबर में 3 कंपनियां अपने स्टॉक्स को स्प्लिट करने जा रही हैं. ये कंपनियां हैं रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंस्ट्रीज लिमिटेड, सविता ऑयल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड और प्रेशर सेंस्टिव सिस्टम लिमिटेड. ये तीनों स्टॉक्स स्मॉल कैप हैं. कंपनियां अक्सर अपने शेयरों को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी फेस वैल्यु घटाकर उन्हें स्प्लिट कर देती हैं.
इससे शेयरों की वैल्यु कम हो जाती हैं लेकिन शेयरों की संख्या उसी अनुपात में बढ़ जाती है. स्टॉक स्प्लिट से कंपनी की मार्केट वैल्यु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. शेयरों की कीमत में गिरावट आने से उसे अधिक लोग खरीदने की स्थिति में आ जाते हैं. इससे कई बार शेयरों की डिमांड बढ़ जाती है और उनकी कीमतों में उछाल देखने को मिलता है. आइए इन तीनों स्टॉक्स के स्प्लिट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
कंपनी ने बाजार नियामक को बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए 3 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है. स्प्लिट में 10 रुपये के फेस वैल्यु वाले शेयरों की वैल्यु 1 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब है कि जिसके पास इस कंपनी का 1 शेयर होगा उसे 10 शेयर मिल जाएंगे लेकिन उनकी वैल्यु घट जाएगी. फिलहाल इस कंपनी के शेयरों की कीमत 505 रुपये है. इसका 52 हफ्तों का हाई 555 रुपये है जबकि 52 हफ्तों का लो 148 रुपये है. इस स्टॉक ने 1 साल में 159 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1127 करोड़ रुपये है.
सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
कंपनी ने 2 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी एक शेयर को 5 में स्प्लिट करेगी. शेयरों की मौजूदा कीमत 1605 रुपये है. इसकी 52 हफ्तों का हाई 1719 रुपये है जबकि 52 हफ्तों का लो 920 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2,219.37 करोड़ रुपये है. यह एक स्मॉल कैप कंपनी के जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी. यह पेट्रोकैमिकल के क्षेत्र में कार्यरत है.
प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स लिमिटेड
कंपनी के निदेशक मंडल ने एक शेयर को 10 में स्प्लिट करने की अनुमति दी है. शेयरों की मौजूदा फेस वैल्यु 10 रुपये है जो घटकर 1 रुपये हो जाएगी. इसके लिए कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है लेकिन इसके सितंबर तय किए जाने का अनुमान है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 68 रुपये है. गौरतलब है कि इसका 52 हफ्तों का हाई भी मौजूदा कीमत के बहुत करीब 68.50 है. जबकि इसका 52 हफ्तों का लो 12.04 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैर 101.63 करोड़ रुपये है. पिछले 3 महीने में शेयर 189 फीसदी उछला है.