परवाणू। परवाणू-शिमला नेशनल हाई-वे-5 पर सनवारा टोल प्लाज़ा पर गुरुवार देर रात दो ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा कर दिया। यह हंगामा ओवरलोडिंग शुल्क को लेकर हुआ, जब सनवारा टोल कर्मियों ने दोनों ट्रक ड्राइवर्स से ओवरलोडिंग शुल्क मांगा, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों ट्रक चालकों की टोल कर्मियों के साथ कुछ कहासुनी हो गई और ट्रक चालकों ने ट्रकों को सडक़ के बीच खड़ा कर हंगामा कर दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक चालाकों ने तलवार और लोहे की रोड लेकर टोल कर्मियों पर हमला कर दिया और टोल के बूथों पर लगे शीशों को हथियार की मदद से तोड़ दिया। ट्रक चालाक रोहड़ू के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।