NH 707 पर वर्ल्ड बैंक की टीम के सामने लोगों ने धक्का मारकर निकाली सेब से लदी पिकअप…

रोनहाट, 19 अगस्त : राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निरीक्षण करने आया वर्ल्ड बैंक और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (World Band & Ministry of Road Transport & Highways) का संयुक्त विशेष दल उस वक्त हक्का-बक्का रह गया जब उनके क़ाफ़िले से ठीक आगे चल रही एक पिकअप गाड़ी कीचड़ में धंस कर फंस गई।

जब ये वाकया पेश आया तो अधीनस्थ कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फ़ानन में सड़क निर्माण का कार्य कर रही निजी कंपनी के कर्मचारियों ने जैसे-तैसे धक्का मारकर कीचड़ में फंसी सेब से लदी हुई पिकअप गाड़ी को किनारे तक पहुंचाया और निरीक्षण करने आए विशेष दल के क़ाफ़िले को वहा से आगे बढ़ाकर राहत की सांस ली।

मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएँ भी सामने आ रही है। इसमें आला अधिकारियों के सामने ऐसी घटना सामने आने के बाद भी कोई कार्यवाही न किए जाने पर उच्चाधिकारियों की जमकर आलोचना की जा रही है। कई लोगों द्वारा तो निजी कंपनियों और अधिकारियों के बीच कथित तौर पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

बताते चलें कि बीते वीरवार को जब ये वाकया पेश आया तो वर्ल्ड बैंक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नेहा व्यास और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी वरुण अग्रवाल और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के परियोजना निदेशक विवेक पांचाल सहित कई अन्य आला अधिकारियों का एक विशेष दल सड़क सुरक्षा के निरीक्षण के लिए यहां पहुंचा था।

बताया जा रहा है की उन्होंने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेकर अपने उच्चाधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।