पहाड़ी दरकी, शिलाई में एनएच 707 फिर बंद

नेशनल हाई-वे-707 को चौड़ा करने का काम जोरों पर है। काम के दौरान भू-स्खलन से मार्ग फिर से बंद हो गया है। चार दिन पूर्व भी मार्ग बंद हो गया था जिसे बहाल कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से भू-स्खलन हुआ है। पैकेज-4 पर जामली मिनस के बीच काम करते समय सोमवार सुबह पहाड़ी दरक गई है, जिसके कारण एनएच फिर से अवरुद्ध हो गया है। हालांकि कंपनी की ओर से हाई-वे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मार्ग तंग होने के कारण व बार-बार भू-स्खलन के चलते इसमें अब काफी समय लग रहा है, जिससे काम करने में भी परेशानी हो रही है। कंपनी के एमडी नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

सूचना के बाद एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार ने जल्द मार्ग बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक एनएच पूरी तरह बहाल और सुरक्षित न हो, तब तक वाहनों की आवाजाही वाया रोनहाट रोहाणा की जाएगी। एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि हाई-वे को खुलवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। लोगों को परेशानी न हो और सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को वाया रोनहाट रोहाणा होकर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हाई-वे बहाल कर दिया जाएगा। मिनस से जामली के बीच में खतरनाक ढांक है। कार्य करते समय भी उपर से पत्थर गिर रहे हैं और भू-स्खलन से बार-बार हाई-वे बंद हो रहा है। कंपनी को सावधानी से कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को जल्द व सुरक्षित कार्य कर जल्द ही यहां मार्ग खोलकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद हमेशा के लिए परेशानी से छुटकारा मिलेगा। स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है। -एचडीएम