Skip to content

8 नवंबर तक रोहाना से मीनस तक बंद रहेगा NH- 707… प्रशासन ने जारी किए आदेश

रोनहाट, 05 नवंबर : राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में सड़क चौड़ीकरण के चलते रोहाना से मीनस सड़क मार्ग आठ नवंबर तक यातायात के लिए बाधित रहेगा। प्रशासन ने यातायात को वाया रोनहाट डाइवर्ट करने के आदेश जारी किए है।

विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने क़रीब 1356 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे NH- 707 पर मंगलवार आठ नवंबर तक रोहाना से मीनस तक सड़क पर यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान शिलाई, कफ़ोटा, पांवटा-साहिब, विकास नगर, चंडीगढ़, देहरादून और नेरवा, चौपाल, रोहड़ू, शिमला आदि की तरफ जाने वाले वाहनों को क़रीब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफ़र तय करके वाया रोनहाट होकर अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ेगा।

चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच 707 में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के लिए रोहाना से मीनस तक सड़क को बंद करने की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद सड़क निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के लिए आठ नवंबर तक सड़क पर यातायात बंद करने के आदेश दिए गए है। साथ ही वाहन चालकों की सहूलियत के लिए यातायात को वाया रोनहाट डायवर्ट किया गया है।

उधर, एनएच 707 में पैकेज चार का निर्माण कार्य कर रही धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कोशिश रहेगी कि रोहाना से मीनस सड़क पर आठ नवंबर से पहले ही यातायात बहाल किया जाए। उन्होंने इस दौरान सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.