NH205 : क्यू फार्म में गलत जानकारी दे रहे सब्जी मंडी के व्यापारी, खामियां भुगत रहे ट्रक चालक

बिलासपुर, 22 अगस्त : राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 जामली के पास कृषि उपज मण्डी चेक पोस्ट बनाई गई है। जहां सेब की गाड़ियों की चेकिंग की जाती है और मार्केट फीस भी काटी जाती है। कुछ सब्जी मण्डी के व्यापारी मार्केट फीस बचने के लिए क्यू फार्म पर गलत जानकारी दे रहे हैं।

चैक पोस्ट अधिकारी द्वारा बार-बार सब्जी मण्डी के व्यापारियों को सूचना दी जा रही है, कि इस तरह की बार-बार कमियां क्यू फार्म में पाई जाती है। गाड़ियों का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

 चेकपोस्ट अधिकारी नंदलाल सैनी ने बताया कि अभी तक कुछ गाड़ियों को 50000 जुर्माना लगाया गया है। यदि  सब्जी मण्डी के व्यापारी इस तरह से अधूरे कागज भेजते रहेंगे, तो उन पर शिकंजा कसा जाएगा। किसी भी गाड़ी को बिना चेकिंग से नहीं भेजा जाएगा। सभी गाड़ियों की यहां पर चेकिंग की जा रही है। अधिकतर गाड़ी चालक अधूरे कागज लेकर आते हैं। गाड़ी चालक से जब कागजों के बारे में पूछा जाता है, तो वह कहते है कि सब्जी मंडी से यही कागज हमें दिए गए हैं।

चैक पोस्ट अधिकारी ने बताया कि सभी सब्जी मंडियों के व्यापारियों को सूचना दे दी गई है कि अधूरे कागज न भेजें फिर भी ऐसा होता है तो इन गाड़ियों पर शिकंजा कसा जाएगा।