MP News: उज्जैन थाना खाराकुआं से गिरफ्तार जमील शेख का प्रदेश महासचिव है। परिजनों के मुताबिक, सुबह 4 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ लोग आए और जमील को साथ ले गए। उस समय घर में जमील की मां और पत्नी ही थे। बताया जा रहा कि जमील शेख जाली फाटक का काम करता है।
उज्जैन: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देशभर के 11 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर हुए इस एक्शन में 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एनआईए की टीम ने उज्जैन-इंदौर के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर पीएफआई के चार नेताओं को पकड़ा है। मध्यप्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य बरामद हुए हैं। इसी कार्रवाई में उज्जैन से जमील शेख को भी गिरफ्तार किया गया है। जानिए कौन है जमील शेख और क्या है इसका पीएफआई से कनेक्शन?
PFI का प्रदेश महासचिव जमील शेख गिरफ्तार
उज्जैन थाना खाराकुआं से गिरफ्तार जमील शेख का प्रदेश महासचिव है। परिजनों के मुताबिक, सुबह 4 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ लोग आए और जमील को साथ ले गए। उस समय घर में जमील की मां और पत्नी ही थे। बताया जा रहा कि जमील शेख जाली फाटक का काम करता है। उसका एक बच्चा भी है। जमील का एक मकान नई सड़क स्थित पीलू की मस्जिद के पास भी है। फिलहाल परिवार वहीं है। जमील के पिता का इंतकाल हो चुका है।
उज्जैन से हुई जमील शेख की गिरफ्तारी
जमील शेख के घर में मां, पत्नी और एक छोटा भाई है। जिसकी कुछ महीनों पहले ही शादी हुई है। कट्टरवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) तेजी से सक्रिय हुआ है। इंटेलिजेंस भी प्रदेश को इस संगठन से बड़ा खतरा बता चुकी है। सिमी से कनेक्शन मिलने के बाद ये संगठन सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। सरकार तमाम इनपुट और एविडेंस के आधार पर अब इस संगठन पर बैन लगाने की तैयारी में है।