NIA की बड़ी कार्रवाई: रेहिंग्या शरणार्थी छात्र के पास मिला UNHRC कार्ड, महाराष्ट्र ATS ने इनामुलहक का कमरा खंगाला

उत्तर प्रदेश के देवबंद से बुधवार को एनआईए की टीम ने एक मदरसे में पहुंचकर रोहिंग्या शरणार्थी को हिरासत में ले लिया। टीम पूछताछ के लिए उसे अपने साथ ले गई। बताया गया कि यह छात्र रोहिंग्या शरणार्थी है, उसके पास से यूएनएचआरसी का कार्ड बरामद हुआ है।

दारुल उलूम।
उत्तर प्रदेश के देवबंद में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने बुधवार को नगर के एक मदरसे से इस्लामी तालीम हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। टीम पहले छात्र को कोर्ट में लेकर गई और यहां से उसे अपने साथ ले गई है। हालांकि छात्र को हिरासत में लिए जाने के संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

बुधवार दोपहर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम स्टेट हाईवे-59 स्थित एसडीएम कार्यालय के पास स्थित मदरसा जकरिया में पहुंची। यहां से टीम ने अरबी कक्षा छह में पढ़ने वाले रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में ले लिया, इसके बाद टीम उसे कोर्ट में लेकर गई और कुछ देर वहां रुकने के बाद वह उसे अपने साथ ले गई।

बताया गया है कि छात्र का नाम मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्ला (19) है, जो सोविता फरिका राज्य अरकान म्यांमार का निवासी है। वह पिछले करीब एक माह से मदरसा जकरिया में इस्लामी तालीम हासिल कर रहा था और मोहल्ला महल में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था।

मुजीबुल्लाह के पास से एनआईए को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचआरसी) में पंजीयन का कार्ड भी मिला है। बताया गया कि छात्र का कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन है और एनआईए की टीम कोर्ट के आदेश पर ही उसे अपने साथ लेकर गई है। हालांकि, इस संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी नहीं बोलने को तैयार नहीं हैं।

मदरसे के मोहतमिम मुफ्ती शरीफ खान कासमी का कहना है कि छात्र के पास शरणार्थी का वैध कार्ड था। इसी के आधार पर उसे दाखिला दिया गया था। एनआईए की टीम को छात्र को क्यों ले गई, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
 
मुजीबुल्लाह को रेलवे रोड लेकर पहुंची एनआईए
कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए की टीम छात्र मुजीबुल्ला को उत्तराखंड नंबर की सफेद रंग की इनोवा कार में रेलवे रोड पुलिस चौकी लेकर पहुंची। यहां एनआईए टीम के अधिकारी उसे लेकर कार में ही बैठे रहे। कुछ देर बाद खानकाह पुलिस चौकी के दो सिपाही एक बैग टीम को देने पहुंचे, जिसके बाद टीम यहां से रवाना हो गई। माना जा रहा है कि बैग में छात्र के कपड़े व अन्य सामान था।
 
महाराष्ट्र एटीएस ने इनामुलहक के कमरे को खंगाला
देवबंद नगर की नजमी बिल्डिंग से गत 14 मार्च को गिरफ्तार किए गए झारखंड निवासी संदिग्ध आतंकी इनामुलहक को महाराष्ट्र एटीएस बुधवार को साथ लेकर बिल्डिंग में पहुंची। यहां एटीएस ने उसके कमरे की तलाशी ली। इनामुलहक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस बिल्डिंग में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था।

एटीएस ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। बाद में हुई जांच में उसके संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े मिले थे। बीती दिनों पुणे में पकड़े गए जुनैद नामक संदिग्ध आतंकी ने पूछताछ में इनामुलहक को अपना साथी बताया था, जिसके चलते महाराष्ट्र एटीएस देवबंद उपकारागार से उसे रिमांड पर लेकर गई थी।