तिलक नगर इलाके में निहंग ने डिलीवरी बॉय की कृपाण घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने से मना करने पर दोनों के बीच गाली गालौज और मारपीट हुई। इस बीच निहंग ने कृपाण निकालकर डिलीवरी बॉय के सीने में घोंप दी।
तिलक नगर इलाके में मंगलवार रात सिगरेट पीने से मना करने के विवाद में निहंग ने कृपाण घोंपकर डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी साथी संग बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए बाइक का नंबर लेकर आरोपी चंदर विहार निवासी हर्षदीप (22) को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है
पुलिस के मुताबिक डिलिवरी बॉय सागर सिंह (29) परिवार के साथ कृष्णा पार्क में किराए पर रहता था। परिवार में पत्नी सतवंत कौर उर्फ कोमल और 7 साल का बेटा देव है। मंगलवार रात सागर एक ऑर्डर पर खाना लेने के लिए तिलक नगर स्थित एक रेस्तरां आया था। जब तक उसका खाना पैक किया जा रहा था वह पास ही सिगरेट पीने लगा। वहीं पास में खड़े दो लोगों को धुएं से परेशानी हुई। उन्होंने सागर को सिगरेट पीने से मना किया। इस पर दोनों के बीच गाली गालौज और मारपीट होने लगी। उन दोनों युवकों में से एक निहंग था। उसने कृपाण निकालकर सागर के सीने पर वार कर दिया। सागर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया। पत्थर लगते ही वह गिर गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सागर वहां जख्मी पड़ा था। इसी दौरान वहां से जा रहे दूसरे फूड डिलीवरी बॉय एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले गया। हालांकि तब तक सागर की मौत हो चुकी थी। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला। एक फुटेज में आरोपी बाइक से भागते दिखे। पुलिस बाइक नंबर के जरिए उसके मालिक के पते पर पहुंची और हर्षदीप को गिरफ्तार कर लिया।
ज्यादातर रात में काम करता था सागर
हत्या के बाद सागर का परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि सागर अपने काम से मतलब रखता था। बहनोई मोहनलाल ने बताया कि सागर ज्यादातर रात में काम करता था, क्योंकि उस समय खाने की डिलीवरी के ऑर्डर सबसे ज्यादा होते थे। मोहनलाल ने बताया कि सागर जिस कंपनी में काम करता था। उसे मौत की सूचना दे दी गई है। कंपनी ने उनके परिवार को मुआवजा देने की बात कही है। परिजनों ने बताया कि 9 साल की उम्र में ही उसके माता-पिता की मौत हो गई। सागर का पालन पोषण उसके नाना नानी ने किया था। उनकी मौत के बाद सागर अकेला रहता था। कमला से उसकी शादी हुई थी।