महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत चार गोल्ड मेडल जीतकर सबसे आगे रहा. देश के लिए पदक लाने वालों में स्वीटी बूरा, नीतू घणघस, लवलीना के अलावा थी निकहत ज़रीन. निकहत ने इस गोल्ड के साथ इतिहास रच दिया. उन्हें देश भर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए निकहत जरीन को खास अंदाज में बधाई दी. वहीं आनंद महिंद्रा ने निकहत को Mahindra Thar गिफ्ट की है.
वादा पूरा करने पर निकहत को सलमान ने दी बधाई
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए निकहत जरीन के लिए लिखा, ‘जब पिछली बार आप मुझसे मिली थीं तो आपने मुझसे वादा किया कि आप दोबारा जीतेंगी और आपने वह कर दिखाया. निकहत हमें तुम पर गर्व है. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.”
गौरतलब है कि निकहत जरीन एक्टर सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. कुछ समय पहले वह अपने चहेते सुपरस्टार से मिली थीं. वहीं सलमान खान के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में निकहत समेत चारों गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर नजर आ रही हैं. सलमान खान ने निकहत के अलावा गोल्ड मेडल विजेता नीतू घंघास, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा को भी चैंपियन बनने की बधाई दी है.
इसके साथ ही निकहत जरीन के द्वारा दोबारा चैंपियन बनने पर देश के बड़े बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की Thar
निकहत जरीन ने वियतनाम की बॉक्सर को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया और गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें 1 लाख डॉलर की प्राइज मनी मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्राइज मनी से निकहत अपने लिए एक मर्सिडीज कार खरीदने का प्लान कर रही थीं, लेकिन आनंद महिंद्रा ने उन्हें महिंद्रा थार गिफ्ट कर दिया है जिसके बाद उन्होंने Mercedes खरीदने का अपना इरादा बदल लिया है. अब वह इनाम में मिले पैसों से अपने माता-पिता को हज पर भेजेंगी.
बता दें कि आनंद महिंद्रा अक्सर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे हैं. कई मौके पर उन खिलाड़ियों को महंगी कारें भी गिफ्ट की है. इससे पहले ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी 700 कार तोहफे में दी थी. इसके अलावा सुनील अंतिल, अवनि लेखरा को भी महिंद्रा कंपनी ने कार गिफ्ट किया था.