श्रद्धा मर्डर केस के खुलासे के कुछ ही महीनों बाद दिल्ली से एक और रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. एक 24 साल के शख़्स अपनी लिव-इन पार्टनर की जान ले ली और उसके मृत शरीर को एक ढाबे के फ़्रिज में रख दिया. शख़्स ने हैवानियत की हदें पार करते हुए उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली.
शख़्स ने लिव इन पार्टनर की हत्या की
India Today
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल के साहिल गहलोत ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव की जान ले ली. लॉकडाउन लगने के बाद से ही साहिल गहलोत और निक्की यादव द्वारका में एक किराये के मकान में एकसाथ रहते थे. साहिल ने अपनी शादी की बात निक्की से छिपाई थी. निक्की को जब ये पता चला तब दोनों में झगड़ा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहिल गहलोत ने निक्की की मोबाइल केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. निक्की की बॉडी को मितरांव स्थित अपने ढाबे के फ़्रिज में डाल दिया.
निक्की की हत्या करने के बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली
Twitter
9 और 10 फरवरी को साहिल गहलोत की शादी थी. निक्की यादव को उसने अपनी शादी की बात छिपाई थी. निक्की को जब ये पता चला तब निक्की ने शादी तोड़ने की बात कही. निक्की की बॉडी ठिकाने लगाने के बाद साहिल घर गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि साहिल और निक्की कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. दोनों उत्तम नगर स्थित कोचिंग में मिले थे.
पुलिस के मुताबिक, ‘फरवरी 2018 में आरोपी ने गलगोतिया कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में डी फ़ार्म में एडमिशन लिया, मृतक ने भी उसी कॉलेज में एडमिशन लिया. दोनों ग्रेटर नोएडा में साथ रहने लगे. दोनों मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून जैसी कई जगहों पर घूमने गए.’
कोविड लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर चले गए और उसके बाद फिर द्वारका में साथ रहने लगे. आरोपी ने अपने परिवार को रिलेशनशिप की बात नहीं बताई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल पर उसका परिवार दिसंबर 2022 से ही शादी करने का दबाव डाल रहा था.
News18
आरोपी को पुलिस ने कैर नामक गांव के पास से गिरफ़्तार किया. पुलिस ने ये भी कहा कि जांच के शुरुआत में साहिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने कहा, ‘कड़ाई से पूछताछ करने के बाद साहिल ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ़्रेंड को 9 और 10 फरवरी 2023 की रात को मार डाला और खाली पड़े प्लॉट में स्थित ढाबे के फ़्रिज में उसकी बॉडी छिपा दी. ‘
साहिल मितरांव का रहने वाला है और निक्की यादव झज्जर, हरियाणा से थी. एडिशन्ल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (द्वारका) विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह को खबर मिली की मितरांव गांव के बाहर एक ढाबे में एक महिला का मृत शरीर पाया गया है. पुलिस को वो गाड़ी मिल गई है जिसमें साहिल ने निक्की की जान ली थी.
निक्की के पिता ने की फांसी की मांग
ANI के ट्वीट के अनुसार, मृतक निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने साहिल के लिए फांसी की मांग की है. सुनील ने बताया कि तकरीबन 1.5 महीने पहले निक्की घर आई थी.