दिल्ली में साहिल गहलोत नामक शख़्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी. डेड बॉडी को अपने ढाबे के फ़्रिज में छिपाकर आरोपी ने उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली. नक्की यादव मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case) की जांच कर रहे पुलिस अफ़सरों का कहना है कि आरोपी मृतक को गोवा ले जाकर मारना चाहता था. 10 फरवरी को निक्की यादव की गोवा की टिकट थी. साहिल टिकट नहीं ले पाया और इसके बाद दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बनाया.
आरोपी ने एक ही दिन की एक लड़की की हत्या और दूसरी लड़की से शादी
हमारे सहयोगी The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, निक्की यादव की बहन से पुलिस पूछताछ करेगी. वो सदमे में हैं इसी वजह से पुलिस ने अब तक उससे पूछताछ नहीं की है. जांच की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अफ़सर ने कहा, ’10 फरवरी को जब साहिल फ्लैट पर पहुंचा तब निक्की की बहन वहीं थी. निक्की की हज़रत निज़ामुद्दीन से सुबह 7:30 बजे की ट्रेन थी. निक्की ने शायद साहिल को साथ चलने को कहा था लेकिन साहिल को टिकट नहीं मिली.’
साहिल ने जिस फ़्रिज में निक्की की बॉडी छिपाई थी, उसके पास से पुलिस को एक बैग भी मिला है. बताया जा रहा है कि ये बैग निक्की का है.
साहिल को भेजा गया पुलिस रिमांड में
दिल्ली के कोर्ट ने साहिल को बीते बुधवार को 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि साहिल पर निक्की का गला घोंटकर मारने, उसकी बॉडी को फ़्रिज में रखने का आरोप है. हत्या के दिन ही आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहिल ने पुलिस को बताया कि पहले वो निक्की के अपार्टमेंट से हज़रत निज़ामुद्दीन गए. गोवा का टिकट नहीं मिला तब वो दोनों पहाड़ों में जाने के इरादे से आनंद विहार ISBT गए. बसें वहां से निकल चुकी थी इसलिए दोनों कश्मीरी गेट गए.
पुलिस ने बताया, ‘सुबह के तकरीबन 9 बजे साहिल निक्की को लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा. उसकी मां बार-बार उसे फ़ोन कर रही थी क्योंकि शादी की कई रस्में होनी थी. कश्मीरी गेट के रास्ते में ही निक्की और साहिल की बहस हुई और साहिल ने निक्की की जान ले ली. इसके बाद वो पश्चिम विहार स्थित अपने ढाबे पर गया. जल्दी से उसने फ़्रिज में बॉडी छिपाई और मृतक का बैग फेंका. आनन-फानन में वो 6-8 घंटे के अंदर घर पहुंचा.’ जिस कार में साहिल ने निक्की की जान ली वो साहिल के रिश्तेदार की थी.
साहिल की शादी की फोटो आई सामने
साहिल ने पहले पुलिस को बताया कि उसने 10 फरवरी की रात को निक्की की जान ली. कड़ाई से पूछताछ करने पर ये साफ़ हुआ कि 10 फरवरी को सुबह 6 बजे तक दोनों निक्की के घर पर थे. इसके बाद दोनों निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए. 10 फरवरी को निक्की की एक बहन भी घर पर थी. वो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से MBA कर रही है और निक्की के घर आती-जाती रहती थी.
साहिल और शालू (बदला हुआ नाम) की शादी की फ़ोटो भी सामने आई है. मितरांव स्थित साहिल के घर के दरवाज़े बंद पाए गए. पूरा परिवार किसी अज्ञात लोकेशन पर चला गया है. आस-पास के लोगों के अनुसार, साहिल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है.
निक्की का CCTV वीडियो आया सामने
निक्की की मौत से पहले के CCTV वीडियो सामने आए हैं. इसमें वो घर के छोटे-मोटे काम करती नज़र आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियोज़ 9 फरवरी के हैं. 9 फरवरी को साहिल ने शालू (बदला हुआ नाम) से सगाई की थी.
एक हत्या की वजह से बिखर गए तीन परिवार
एक हत्या की वजह से तीन परिवार बिखर गए. साहिल ने सुबह एक लड़की की जान ली और उसी दिन रात में दूसरी लड़की से शादी की.
प्रिलिमनरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्या पता चला
प्रिलिमनरी ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक निक्की के शरीर पर गला घोंटे जाने के निशा पान गए. उसकी बॉडी पर और कोई चोट के निशान नहीं थे. बीते बुधवार को निक्की के पिता ने उसकी बॉडी रिसीव की और झज्जर, हरियाणा ले गए. पिता ने आरोपी के लिए मौत की सज़ा की मांग की है.