बारां. राजस्थान में एक बार फिर से अजगर (Python) के शिकार का लाइव वीडियो सामने आया है. इस बार अजगर ने बारां जिले में एक नीलगाय का शिकार किया है. शिकार के बाद यह अजगर सोयाबीन की फसल में जाकर छिप गया. महिला वनकर्मियों की टीम ने उसे बड़ी मशक्कत कर वहां से रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. ग्रामीणों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के दौरान गुस्साये अजगर ने कई बार वनकर्मियों पर लपकने का प्रयास किया. गनीमत रही कि किसी वनकर्मी के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई.
जानकारी के अजगर के शिकार का यह मामला बारां जिले में झालावाड़ रोड़ स्थित बोरदा चौकी गांव में सामने आया. वहां सोमवार को सुबह करीब 13 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय के मादा बच्चे को अपना शिकार बना लिया. सुबह-सुबह किसान जब अपने खेत पर गया तो उसे विशाल अजगर नीलगाय को दबोचता मिला. यह देखकर किसान के हाथ पांव फूल गये. उसने तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. बाद में यह खबर गांव में फैल गई तो वहां भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.
नीलगाय निगलने के बाद निढाल हो गया अजगर
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. उनकी सूचना के बाद बारां रेंज से वन विभाग की गीनिता मीणा और पुनीता कोठारी की टीम वहां पहुंची. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अजगर ने नीलगाय के मादा बच्चे को पूरा निगल गया. इससे उसका पेट फूल गया. भारी भरकम शिकार को निगल जाने के कारण अजगर पहले तो चल नहीं सका. वह निढाल होकर वहीं पड़ा रहा. उसके बाद अजगर धीरे-धीरे रेंगता हुआ सोयाबीन की फसल के बीच जाकर छिप गया.
करीब 70 किलो का बताया जा रहा है अजगर
सोयाबीन की फसल के बीच छिपे अजगर को रेस्क्यू टीम की महिला सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से खोज निकाला. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कार्मिकों ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया. इस दौरान अजगर ने गुस्से में कई बार वनकर्मियों पर लपकने की कोशिश की. इस अजगर का वजन करीब 70 किलो बताया जा रहा है. बाद में वनकर्मियों ने अजगर को भंवरगढ़ स्थित लालापुरा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अजगर के शिकार के पहले भी लाइव वीडियो सामने आ चुके हैं.