निमृत कौर अहलूवालिया रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से बेघर हो चुकी हैं। वो शो के फिनाले वीक में आकर एविक्ट हुई हैं। बाहर आने के बाद वो सुम्बुल तौकीर खान से मिलीं। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 16 से निमृत कौर अहलूवालिया का सफर खत्म हो चुका है। वो फिनाले वीक में पहुंचकर भी विनर की ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाईं। शो से बाहर आने के बाद वो बैक टू बैक इंटरव्यू दे रही हैं। शो और अन्य कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय रख रही हैं। इन सबके बीच निमृत ने सुम्बुल तौकीर खान से भी मुलाकात की। दोनों ने मिलते ही सबसे पहले ऐसा काम किया, जो सबको शो में उनकी बॉन्डिंग और ‘मंडली’ की याद दिलाएगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, सुम्बुल तौकीर खान ने निमृत कौर अहलूवालिया का शानदार अंदाज में वेलकम किया। रूम का एक कोना डेकोरेट किया, जिस पर लिखा है- ‘बधाई। प्राउड ऑफ यू निमृत।’ सुम्बुल और निमृत की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘बिग बॉस’ का एंथम गा रही हैं और सिग्नेचर स्टेप कर रही हैं। कभी उन्होंने अब्दु रोजिक वाला डांस स्टेप किया तो कभी एमसी स्टैन का ‘धतरन ततरन’ वाला।