500 कंपनियों वाली रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में स्थान रखते हैं. एक तरफ जहां मुकेश अंबानी बिजनेस की दुनिया में खास पहचान रखते हैं. वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी को उनके बेशकीमती शौक के लिए जाना जाता है. इन बेशकीमती चीजों के शौक में शामिल उनके प्राइवेट जेट की अक्सर चर्चा होती रहती है.
5 स्टार होटल से कम नहीं ये प्राइवेट जेट
नीता अंबानी के जिस प्राइवेट जेट की हम चर्चा कर रहे हैं, वो किसी भी 5 स्टार आलीशान होटल से कम नहीं है.
इसमें 5 स्टार होटल की तरह ही कई सारी सुविधाएं दी गई हैं. बेहद ही महंगे और बेशकीमती सामानों का शौक रखने वाली नीता अंबानी के पास शाही गाड़ियों से लेकर जेट तक मौजूद है.
मुकेश अंबानी ने दिया था तोहफे में
नीता अंबानी के पास कस्टम फिटेड एअरबस 319 लग्जरी प्राइवेट जेट है. इसकी कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये 230 करोड़ का जेट है, जो अंदर से दिखने में भी काफी ज्यादा आलीशान है. बताया जाता है कि ये जेट मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को 2007 में उनके जन्मदिन के उपहार स्वरूप भेंट किया था.इस आलीशान प्राइवेट जेट में एक साथ 10 से 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. नीता अंबानी के इस आलीशान जेट के अंदर अटैच बाथरूम के साथ में एक मास्टर बेडरूम भी मौजूद है.
ये हैं नीता अंबानी के अन्य शौक
नीता अंबानी के महंगे शौक जग जाहिर हैं. केवल जेट ही नहीं, वो कई और भी महंगे शौक के लिए जानी जाती हैं. जैसे कि नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने सुबह की चाय को सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में पीकर करती हैं. नोरिटेक क्रॉकरी की खासियत यह है कि इसमें सोने (गोल्ड) की बॉर्डर है. बात करें इसकी कीमत की तो इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. यानी एक कप की कीमत तीन लाख है.
इसके साथ ही नीता अंबानी महंगे हैंडबैग्स रखना पसंद करती हैं. उनके बैग में हीरे जड़े होते हैं. बताया जाता है कि वैसे तो नीता अंबानी के कलेक्शन में दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू केरी के हैंडबैग्स शामिल हैं लेकिन उनके लिए सबसे खास है ज्यूडिथ लाइबर के गैनिश क्लच वाला हैंडबैग. इन छोटे साइज के क्लच पर हीरे जड़े होते हैं और इनकी कीमत 3 से 4 लाख रुपए से शुरू होती है.
बात करें घड़ियों की तो, नीता अंबानी की कलाई पर बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन कालिन और फॉसिल जैसी ब्रांड की घड़ियां बंधी देखी जा सकती हैं. इन ब्रांड की घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये से शुरू होती है.