Nitin Menon Ashes Series: एशेज में दिखेगी इस भारतीय की ‘दादागिरी’, खिलाड़ियों को अपने इशारे पर नचाएगा!

Ashes 2023: एशेज 2023 का आगाज आईपीएल के 16 वें संस्करण के ठीक बाद हो जाएगा। 5 मैचों की इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 जून को एजबेस्टन में शुरू होगा। वहीं इस सीरीज में भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी नजर आएंगे।

Nitin menon
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बाद अगर क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है तो वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले अक्सर जबरदस्त होते हैं, और अगर बात हो एशेज की फिर तो क्या कहने। इस साल यानी 2023 में जून के महीने में रोमांचक एशेज सीरीज का आयोजन होने वाला है। इस ऐतिहासिक सीरीज की मेजबानी इस बार इंग्लैंड कर रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं इस बार एशेज में भारत के अंपायर नितिन मेनन भी अंपायरिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘नितिन एशेज सीरीज में अंपायर की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसमें वह लीड्स में 6 से 10 जुलाई और मैनचेस्टर में 19 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका में दिखाई देंगे। इसके बाद नितिन 27 से 31 जुलाई तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे।’

एशेज में अंपायरिंग करना था नितिन मेनन का सपना

भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि एशेज में अंपायरिंग करना उनका सपना था। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से सपना था कि मैं एशेज में एक दिन अंपायर की भूमिका को निभाऊं। इस सीरीज के दौरान काफी शानदार माहौल देखने को मिलता है फिर चाहे यह इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में खेली जाए’। बता दें कि नितिन मौजूदा समय में आईपीएल 2023 में भी अंपायरिंग कर रहे हैं। इससे पहले वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे। बहरहाल, 39 वर्षीय नितिन मेनन अभी तक अपने करियर में 42 वनडे, 40 टी20 और 18 टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं।