Bihar Political News in Hindi: 25 फरवरी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय बिहार दौरे के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के उत्साह चरम पर है। बीजेपी नेता तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं- बीजेपी
बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि 25 फरवरी वाली महागठबंधन की रैली मुसलमानों को रिझाने और कांग्रेस को डराने के लिए थी। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद यह कहा कि कांग्रेस जल्द से जल्द विपक्षी को एकजुट करने का प्रयास करें नहीं तो केंद्र में नरेंद्र मोदी की फिर से सरकार बन जाएगी। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल नीतीश कुमार पहले खुद प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते हुए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस अभियान में नीतीश कुमार को किसी भी राजनीतिक दल ने कोई तवज्जो नहीं दी। यहां तक की नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता के लिए पूछा तक नहीं। अब नीतीश कुमार को इस बात का डर है कि कहीं उनकी पार्टी का हाल 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ना हो जाए। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने पूरी ताकत झोंक दी थी इसके बाद उनके खाते में मात्र 2 सीटें आई थी। यही वजह है कि इस बार नीतीश कुमार कांग्रेस की छत्रछाया में चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस भी अब नीतीश कुमार को भाव नहीं दे रही।
‘आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी है खौफ में’
बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन की रैली को वर्चुअल तरीके से लालू प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया था। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल की चाल यह है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब लिए देश के भ्रमण पर निकले और बिहार की गद्दी पर तेजस्वी यादव कब्जा कर ले। लेकिन लालू प्रसाद यादव को अब इस कारण खौफ में है कि नीतीश कुमार ने कह दिया कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है। ऊपर से कांग्रेस भी ना तो नीतीश कुमार को तवज्जो दे रही है ना ही राष्ट्रीय जनता दल को पूछ रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अब इस खौफ में है कि जिस नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, वह कहीं अपनी बात से ही ना पलट जाएं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यही वजह है कि लालू प्रसाद यादव अपने सिपाही सुधाकर सिंह, चंद्रशेखर यादव और सुरेंद्र यादव के जरिए नीतीश कुमार पर हमला करवा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने प्यादों से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं जिससे नीतीश कुमार का ही नुकसान हो।
‘कांग्रेस की स्थिति देख सोनिया गांधी ने तो संन्यास का ले लिया फैसला’
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने यह भी कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आसपास कोई भी राजनीतिक दल नहीं दिखाई दे रहा। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में निश्चित तौर पर NDA 400 से अधिक सीटें जीतेगी जिसमें बीजेपी के 350 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव जीत कर आएंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस भी 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम को भांप चुकी है। यही वजह है कि सोनिया गांधी ने चुनाव के पहले ही खुद के राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 2023 में पता चल चुका है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने कोई टक्कर में है ही नहीं।