बढ़ते लंपी के मामले से अब जिला सोलन को निजात मिल गई है ।पिछले कुछ समय से लंपी के मामले बढ़ने से जिला में काफी पशु लंपी से पीड़ित हो गए थे। कई पशु की तो लंपी से मौत भी हो गई थी। परंतु जिला सोलन में पिछले 50दिनों से लंपी कोई मामला देखने को नही मिल रहा है। जिसके चलते जिला में जल्दी लंपी रोग को डिनोटिफाइ कर दिया जाएगा। जिसके बाद पशुओं को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा । सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार गोवंश का 1 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेज दिया गया है ।अगर सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो जल्दी जिला में लपी को डेनोटिफाई कर दिया जायेगा
अधिक जानकारी देते हुए
उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन डॉ भारत भूषण गुप्ता ने बताया की सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार जल्दी ही लंपी रोग को डिनोटिफाइ कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार अगर जिला में 45दिन तक लंपी का कोई मामला देखने को नही मिलेगा वहा लंपी को डेनोटिफाई कर दिया जाएगा। जिला सोलन में 50 दिन से लंपी का कोई भी मामला देखने को नहीं मिला है। एक बार धर्मपुर से 5पशुओं का सैंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेज दिया गया है। अगर उस सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो जल्द ही जिला में लपी रोग को डेनोटिफाई कर दिया जायेगा । साथ ही उन्होंने बताया की अभी जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा लपी के मामले सामने आए थे वहा से5 सैंपल लेकर भोपल जांच के लिए भेज दिए गए है । जल्द इस रोग की डेनोटिफाई कर दिया जायेगा।