मुझे गलत मत समझो’, सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

Indiatimes

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अपने सुपरहिट गानों के लिए काफी मशहूर थे. उनके निधन के बाद पंजाब के साथ पूरा देश गमगीन है. वो खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. इस बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उनके फैंस उनके इस पोस्ट पर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहे हैं. 

sidhu moose wala

पंजाबी सिंगर सिद्धू महज 28 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए. उनके फैंस के साथ पूरा देश उनकी दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद शोक में है. कई सेलेब्रेटी भी उनकी इस तरह की मौत पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सिद्धू का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने मृत्यु से पहले किया था. 

सिद्धू ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट को 4 दिन पहले किया था. उन्होंने अपने एक गाने का वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा था कि इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो. सिद्धू के इस आखिरी पोस्ट को उनके चाहने वाले खूब शेयर कर रहे हैं. अब तक उस पोस्ट पर 9,404,806 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1,040,431 यूजर्स ने इसे लाइक्स किया है. उनके इस पोस्ट पर लोग उनके निधन को लेकर दुःख व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी इस निर्मम हत्या की जिम्मेदारी गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. वहीं सिद्धू की मौत के बाद पंजाब सरकार पर भी कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं. उनकी हत्या से एक दिन पहले ही उनके सुरक्षा को कम किया गया था. जिसकी जानकारी पंजाब सरकार ने सार्वजानिक भी की थी. उसी के बाद सिद्धू की हत्या कर दी गई.