श्रीलंकाई अस्पताल में दवा नहीं, ऑपरेशन टले, भारतीय विदेश मंत्री का पिघला दिल, मदद का दिया निर्देश

चीन का शागिर्द बना श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को भी टाला जा रहा है। श्रीलंका के एक अस्पताल ने तो दवाइयों की कमी के कारण सभी ऑपरेशन को टाल दिया है। इस मुश्किल घड़ी में पड़ोसी देश की मदद करने के लिए भारत सामने आया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायुक्त से इलाज टालने वाले उस श्रीलंकाई अस्पताल की मदद करने का निर्देश दिया है। श्रीलंका के कैंडी जिला के पेराडेनिया अस्पताल के निदेशक ने दवाओं की कमी के कारण नियमित तौर पर किए जाने वाले सभी तरह के ऑपरेशन को टालने का ऐलान कर दिया। इसके मद्देनजर जयशंकर ने भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले को इस बात पर चर्चा करने के लिए कहा कि भारत संकट से जूझ रहे इस देश की किस तरह मदद कर सकता है।

जयशंकर ने ट्वीट किया कि इस खबर से परेशान हूं। मैंने उच्चायुक्त से संपर्क करने और इस बात पर चर्चा करने के लिए कहा कि भारत कैसे मदद कर सकता है। जिसके बाद भारतीय उच्चायोग ने रिप्लाई करते हुए कहा कि हमने पेराडेनिया विश्वविद्यालय के मेडिकल फैकल्टी के वीसी और डीन प्रो. लामावांसा से संपर्क किया है। उनसे नियमित और निर्धारित सर्जरी जारी रखने के लिए दवाओं के लिए उनकी आवश्यकताओं को बताने का अनुरोध किया है। जारी परिपत्र में कहा गया कि अस्पताल में कई तरह की दवाओं, एनेस्थीसिया और ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों की कमी है। परिपत्र के मुताबिक सभी तरह की नियमित शल्य चिकित्सा को स्थगित करने का फैसला किया गया जिनमें सोमवार को अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों के ऑपरेशन भी शामिल हैं