भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं… कोविड पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले IIT कानपुर का दावा

IIT Kanpur New Corona Variant: कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 को लेकर आईआईटी कानपुर की नई भविष्यवाणी सामने आई है। लॉकडाउन या बूस्टर डोज की जरूरत नहीं पड़ने की बात कही जा रही है। आईआईटी कानपुर ने साफ किया है कि देश में बंदिशों की जरूरत नहीं होगी। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने तबाही मचाई हुई है।

कानपुर: चीन में तेजी से बढ़ते कोविड और भारत में फैलती बेचैनी के बीच IIT कानपुर ने कहा है कि लोग घबराएं नहीं। आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत की 98 फीसदी आबादी में कोविड के खिलाफ कुदरती प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो चुकी है। ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों की यह प्रतिरोधक कमजोर हो और कोई छोटी-मोटी लहर आ जाए। इसके अलावा भारत में परेशानी की कोई बात नहीं है। फिलहाल न तो वैक्सीन के बूस्टर शॉट की जरूरत है और न ही नए साल की पार्टियों, शादियों पर रोक लगाने की। वैक्सीन सिर्फ शॉर्ट टर्म सुरक्षा देती हैं। भारत को इसकी भी जरूरत नहीं है। क्रिसमस और नए साल की पार्टियां जारी रहनी चाहिए।

चीन में सिर्फ 20 फीसदी को इम्युनिटी

गणितीय मॉडल के आधार पर प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि चीन में अक्टूबर के आखिर तक सिर्फ 5 फीसदी जनसंख्या के पास कुदरती प्रतिरोधक क्षमता थी। नवंबर में यह बढ़कर 20 फीसदी हो गई। नवंबर से ही चीन में महामारी तेजी से फैली। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन में कोविड के 500 केस आने पर सिर्फ एक केस ही सार्वजनिक किया जा रहा है। इस वजह से चीन से रोजाना आ रहे नए मामले कम ही दिखते हैं।

चीन के लिए बढ़ेगी मुश्किल

चीन की 30 फीसदी आबादी अब भी वायरस की पहुंच से दूर है। मतलब, आगे खतरा है। ओमिक्रान का नया वेरिएंट पूरी आबादी में फैलेगा। नए केस और बढ़ेंगे। करीब 90 फीसदी आबादी के संक्रमित होने तक ऐसा ही चलता रहेगा। कोविड के प्रसार को सीरो-सर्वे से समझा जाता है। चीन का ऐसा कोई सर्वे उपलब्ध नहीं है। ओमिक्रॉन के वेरिएंट वैक्सीन से मिली प्रतिरोधक क्षमता को भेद देते हैं। जीरो-कोविड पॉलिसी से चीन सरकार के हटने के बाद वायरस का फैलना पहले से तय था।

हर देश में बढ़त की अलग वजह

दुनिया के जिन देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ कुदरती प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर ली, उन्हें कोई खतरा नहीं है। ब्राजील में केस बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक म्यूटेंट फैलना है। वहां आबादी के एक हिस्से ने प्रतिरोधक क्षमता खो दी। साउथ कोरिया में 25 फीसदी, जापान में 40 फीसदी और अमेरिका में 20 फीसदी आबादी कुदरती प्रतिरोधक क्षमता हासिल नहीं कर सकी है।