15 अगस्त पर नहीं जा पाए कोई नहीं, जन्माष्टमी की 3 दिन की छुट्टी में करें चंडीगढ़ के पास की जगहों पर घूमना-फिरना

Janmashtami Weekend Vacation: जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं, तो चंडीगढ़ के आसपास की कुछ फेमस जगहों को अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं। शहर के आसपास की इन जगहों पर आप 4 से 6 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। दोस्तों के साथ इस वीकेंड को बिल्कुल भी मिस न करें।

missed 15 august plan your janmashtami 3 days trip near chandigarh
15 अगस्त पर नहीं जा पाए कोई नहीं, जन्माष्टमी की 3 दिन की छुट्टी में करें चंडीगढ़ के पास की जगहों पर घूमना-फिरना

अगस्त का महीना जैसे ही आता है, एक के बाद एक छुट्टियां हर हफ्ते पड़ने लगती हैं। जैसे अभी 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड गया, वैसे ही अब फिर से जन्माष्टमी की 3 दिन की छुट्टियां आ रही हैं। अगर आपका पिछले हफ्ते के वेकेशन में घूमना-फिरना नहीं हो पाया था, तो कोई बात नहीं आज हम आपको चंडीगढ़ की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप जन्माष्टमी की 3 दिन की छुट्टियों में आराम से घूमकर घर वापिस आ सकते हैं। जितना खूबसूरत चंडीगढ़ है, उतनी ही हसीन यहां की आसपास की जगहें हैं। तो बस फिर देर किस बात की, दोस्तों के साथ बैग पैक करिए और निकल पड़िए 3 दिन के इस ट्रिप पर।

कसौली – Kasauli

-kasauli

पूरे हफ्ते ऑफिस के काम में रहने के बाद हम और आप क्या चाहते हैं, यही कि कुछ दिन के लिए शांति वाली जगह मिल जाए और वहां आप जी भरकर आराम कर सकें। तो चलिए फिर कसौली आपके लिए वो बेस्ट प्लेस रहा, चंडीगढ़ के पास मौजूद इस जगह पर आप 4 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां कई औपनिवेशिक युग के चर्च हैं जो आपको शहर के इतिहास के बारे में घटाएंगे, तो वहीं यहां के कुछ आकर्षण आपका दिल खुश कर देंगे। घुमावदार रास्तों से मुड़ती गाड़ी से आप देवदार और ओक के जंगलों को देख सकते हैं। इसके अलावा आसपास के शानदार नजारों का आनंद लेने के लिए, कसौली की सबसे ऊंची जगह, मंकी पॉइंट पर जरूर जाएं। राज्य के सबसे पुराने चर्च, क्राइस्ट चर्च की स्थापत्य सुंदरता को निहारते हुए आप अपने 3 दिन यहां निकाल सकते हैं। अगस्त की छुट्टियों में 10 हजार से ज्यादा नहीं आएगा घूमने पर खर्च, बस प्लान कर लें परिवार संग ये 6 जगह

चंडीगढ़ से कसौली की दूरी – 58.2 किमी

नाहन – Nahan

-nahan

सिरमुर रियासत की राजधानी नाहन एक समृद्ध इतिहास और विरासत वाला शहर है। शिवालिक रेंज के खूबसूरत नजारों वाला ये हिल स्टेशन झीलों से घिरा हुआ है। हालांकि नाहन एक छोटा सा शहर है, लेकिन आप अपने वीकेंड को परफेक्ट बनाने के लिए यहां काफी कुछ कर सकते हैं। मॉल रोड पर घूमने के लिए जा सकते हैं या कई इमारतों की खूबसूरत वास्तुकला की कई तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। नाहन का जगन्नाथ मंदिर भी किसी से कम नहीं है। अगर आपको थोड़ा और आगे घूमने में किसी तरह की परेशानी नहीं है, तो हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी झील रेणुका झील में कुछ घंटे बिता सकते हैं। ऐसी उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए घर का AC नहीं, गुड़गांव के पास के हिल स्टेशन दिलाएंगे राहत

चंडीगढ़ से नाहन की दूरी – 84.8 किमी

चैल – Chail

-chail

चैल के शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। देवदार के जंगलों में छिपा चैल किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। कम ही लोग जानते हैं कि चैल कभी पटियाला के महाराजा की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी। अगर आपकी वेकेशन प्लानिंग में प्राकृतिक जगह भी शामिल हैं, तो चैल घूमने के लिए जा सकते हैं। वैसे यहां देखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, आप चैल अभयारण्य और चैल पैलेस जैसी जगहें देख सकते हैं। घर पर बैठकर बारिश देखने के बजाए, घूम आएं नोएडा के पास की अनोखी और दिल खुश कर देने वाली जगहों पर

चंडीगढ़ से चैल की दूरी – 106.5 किमी

शिमला – Shimla

-shimla

अगर आप से कोई पूछे कि पसंदीदा हिल स्टेशन कौन सा है, तो कई लोगों के मुंह से शिमला ही निकलेगा, क्योंकि एक तो वो दिल्ली और चंडीगढ़ के काफी नजदीक भी है, साथ ही यहां देश की काफी खूबसूरत पहाड़ी जगह भी है। यहां हम आपको द रिज से घूमने की सलाह देंगे। ये शिमला का सबसे लोकप्रिय स्थान है और हर तरह की कल्चरल एक्टिविटीज का सेंटर भी है। आप यहां जाखू, तारा देवी और काली बाड़ी मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं। एडवेंचर लवर्स को मशोबरा और कुफरी भी जरूर जाना चाहिए। कनॉट प्लेस की ये जगह नहीं पड़ेंगी जेब पर भारी, मजेदार और मुफ्त चीजों का मजा लेने के लिए निकल जाएं इस संडे

चंडीगढ़ से शिमला की दूरी : 113 किमी है

नारकंडा – Narkanda

-narkanda

एकांत और शांत, नरकंडा समुद्र तल से 2,708 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। छोटा शहर घने देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। सर्दियों में तो यहां की चोटियां बर्फ से मानों लद सी जाती हैं। जैसे ही वीकेंड आता है वैसे ही लोग इस जगह पर घूमने के लिए निकल जाते हैं। यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का भी मजा ले सकते हैं, वैसे आपको बता दें यहां की ये एक्टिविटीज इंटरनेशनल लेवल पर काफी मशहूर हैं। तन्नु जबर झील नारकंडा में लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। हाटू नाग के लिए ट्रैक आपको खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद देगा। ट्रेन या फ्लाइट से नहीं, दिल्ली के पास एक लंबी छुट्टी बिताने के लिए मस्त हैं ये रोड ट्रिप

चंडीगढ़ से नारकंडा की दूरी – 173.7 किमी