शिमला विधानसभा बजट सत्र के दौरान बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते लेते हुए कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। आज किसान बगवान कर्मचारि सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है। सरकार से कोई वर्ग खुश नही है। सीमेंट बजरी ईंटे के दाम बढ़ गए है। उन्होंने कहा कि सरकार हवा में बाते न करे। उन्होंने कहा कि सरकार सबको राजनीतिक पानी पिला रही है, बाकी कुछ नही कर रही। उन्होंने कहा शिमला के लिए पेयजल स्कीम का मामला भी उठाया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी और साथ लगती पंचायतो को भी दो बूंद पानी दिया जयें, जहाँ से पानी उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों के हाउस रेंट की बात नही की गई है। मुख्यमंत्री बताए की कर्मचारियों को एरियर कब तक जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज लेकर घी पिलाने का काम कर रही है उससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति डगमगाना लाजमी है।
सरकार कर रही है लेकिन प्रदेश में आय के साधनों को नहीं बढ़ा रही है जिसे प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है और ना ही महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई बात कही गई है कुछ वर्गों का मानदेय बढ़ाया गया है जिसका विपक्ष भी स्वागत करता है लेकिन कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई भी बात नहीं की जा रही है।