तीसरे विश्व युद्ध का समय नहीं… रूस-यूक्रेन के सवाल पर कश्मीर और भारतीय मुस्लिम का राग अलापने लगे पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो

Bilawal Bhutto On India : भुट्टो ने कहा, ‘मैं बस इतना कह रहा हूं कि यूक्रेन में इस समय जो भी हो रहा है, रूसियों का उस पर अपना नजरिया है और पश्चिम का अपना, आप जो चाहें नजरिया चुनें लेकिन निश्चित रूप से यह एक और विश्व युद्ध शुरू करने सही समय नहीं है।’

Bilawal Bhutto
File Photo

इस्लामाबाद : पिछले सात महीने से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान ने कोई भी पक्ष चुनने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि हम किसी भी पक्ष को नहीं चुनेंगे क्योंकि हम युद्ध और लड़ाइयों से थक चुके हैं। अल जजीरा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पाक विदेश मंत्री से जब ‘यूक्रेन जंग में पाकिस्तान की स्थिति’ पर सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए। बिलावल भुट्टो ने कहा कि शांति का रास्ता सिर्फ बातचीत और कूटनीति से ही संभव है। मैं दोनों पक्षों से वार्ता और शांति की अपील का समर्थन करता हूं।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो टीवी के अनुसार होस्ट ने भुट्टो से कहा कि उनका यह सवाल ‘काफी कुछ ऐसा लग रहा है कि जैसे वह सवालों से बच रहे हैं।’ जवाब में भुट्टो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह सवालों से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी राय उनके देश के रुख के अनुरूप है। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी पक्ष को नहीं चुनेगा। इंटरव्यू में भी भुट्टो ने अपना पुराना कश्मीर राग अलापा और भारत में मुस्लिमों के हिमायती बनने का ढोंग करते नजर आए।

’20 साल के युद्ध से थक चुका पाकिस्तान’
इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान इस संघर्ष में किसी भी पक्ष को नहीं चुनेगा। हम अभी अफगानिस्तान से बाहर निकले हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीने पहले काबुल पर कब्जा हुआ था। हम 20 साल के युद्ध और लड़ाइयों से थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने उस संघर्ष में न सिर्फ 80,000 पाकिस्तानियों की जान गंवाई, बल्कि मेरी मां की भी मौत हो गई और हम पूरी स्थिति से हाथ धो बैठे।

‘दुनिया एक और विश्व युद्ध के लिए तैयार नहीं’
भुट्टो ने कहा, ‘मैं बस इतना कह रहा हूं कि यूक्रेन में इस समय जो भी हो रहा है, रूसियों का उस पर अपना नजरिया है और पश्चिम का अपना, आप जो चाहें नजरिया चुनें लेकिन निश्चित रूप से यह एक और विश्व युद्ध शुरू करने सही समय नहीं है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें अपनी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने दें क्योंकि पाकिस्तान में अभी बहुत तबाही मची हुई है।