हिमाचल के ऊना जिला में नहीं आएगी कोई ट्रेन, यहां जाने क्या हैं कारण

रोपड़ में मालगाड़ी के पलटने से ऊना आने वाली सभी ट्रेनें की रद्द

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में आने वाली सभी ट्रेनें (Train) रद्द कर दी गई हैं। इसका मुख्य कारण मालगाड़ी का रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पलटना है। ट्रेन रद्द होने से हिमाचल आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि नंगल से रोपड़ को जाने वाली मालगाड़ी पटरी पर पलट गई है। इसके चलते इस रेलवे ट्रैक से नंगल और आगे ऊना, अंब, दौलतपुर आदि रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर आने और जाने वाली रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। यह रेलवे ट्रैक कब तक बहाल होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

 

 

बताया जा रहा है कि बीती देर रात को नंगल से रोपड़ जा रही मालगाड़ी गांव कोटला निहंग गुरुद्वारा भठ्ठा साहिब के पास अचानक पटरी से उतर गई और पलट गई। इस हादसे में ट्रेन को काफी क्षति पहुंची हैं। इस मालगाड़ी के पलटने से ऊना और नंगल के बीच आवागमन करने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। फिलहाल रविवार देर रात ऊना तक आने वाली जनशताब्दी ट्रेन (Jan Shatabdi Train) भी यहां नहीं पहुंची। सूचना है कि उसे नंगल (Nangal) में ही रुकना पड़ा। ऊना रेलवे स्टेशन पर से आवागमन करने वाली प्रमुख ट्रेनों जयपुर दौलतपुर चौकए हिमाचल एक्स्प्रेस, व सहारनपुर पैंसेंजर प्रभावित हुई हैं।
रेलवे स्टेशन ऊना (Railway Station Una) के अधीक्षक आरके जसवाल ने बताया रोपड़ और मियांपुर के पास मालगाड़ी के पलटने से सोमवार को सभी ट्रेनें रद की गई हैं। जिन्हें आगामी निर्देशों तक नहीं चलाया जाएगा।