‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं’ : नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने कहा

नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया.

नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया.

एडिलेड. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा वे इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. नीदरलैंड ने सुपर 12 के अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, ‘इस जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे. इसमें थोड़ा समय लगने वाला है… क्योंकि हमें इस तरह की परिस्थितियों की आदत नहीं है. यह हमारे लिए निश्चित रूप से एक बड़ी जीत है… साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए एक निराशा भी! हम अब भी अगले वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम के रूप में क्वालीफाई करने के लिए खेल रहे थे.’

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम एकजुट बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्केार बनाने में सफल रही. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 145 रन के स्कोर पर रोककर विश्व क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत थी.

नीदरलैंड्स की इस जीत के साथ ही भारत सेमीपाइनल में पहुंच गया है. चार मैचों में छह अंक से भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में पांच अंक से टूर्नामेंट से बाहर हुआ. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार-चार मैचों से चार चार अंक हैं जिससे दोनों के बीच एडिलेड में चल रहे मैच से सेमीफाइनल की दूसरी टीम तय होगी.

विजेता टीम के छह अंक हो जायेंगे. अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की संभावना है. भारत सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा.