नोहराधार;जेसीबी मशीन के ब्रेक्रर चोरी मामले में एक युवक

सिरमौर जिला के नौहराधार के एक आश्रम से जेसीबी मशीन के ब्रेक्रर चोरी मामले के आरोपी को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। बता दें कि एक जून को दिनेश चौहान ने पुलिस चौकी नौहराधार मे शिकायत दर्ज की थी। अपनी जेसीबी मशीन अखरोट फार्म स्थित आर्य समाज आश्रम में काम करने के लिए भेजी थी। उक्त आश्रम से 24 वर्षीय युवक ने 5 लाख 20 हजार की लागत की मशीन की ब्रेकर को चुरा लिया गया। पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया।

इसमें मुख्यता नोहराधार के हेड कांस्टेबल रंजय ठाकुर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र जस्टा व थानेश्वर ठाकुर द्वारा उक्त मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी 24 वर्षीय निवासी गांव शिल्ली भंगाड़ी को भुंतर, जिला कुल्लू से ब्रेकर सहित गिरफ्तार कर लिया है। साथ में जिस पिकअप में ब्रेकर को ले गए, उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी शुद्धा ब्रेकर को बरामद किया गया। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।