नोएडा में जज का स्टीकर लगी कार ने मोटरसाइकिल सवार जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। नोएडा पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य की तलाश जारी है। जज के बेटे ने हादसे के बाद अपने तीनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में ‘न्यायाधीश’ स्टिकर लगी एक एक तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। इसमें जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई थी, जिस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट (Law Student) समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय उस कार में दो और लॉ स्टूडेंट सवार थे, जो फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि तीनों लॉ स्टूडेंट एक फैमिली कोर्ट जज (Family Court) के बेटे के दोस्त थे और उन्होंने गाजियाबाद जाने के लिए उससे कार ली थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि पिछली रात करीब डेढ़ बजे जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय परविंदर परथला गोल चक्कर के पास था। टोयोटो कोरोला कार (Toyota Corolla Car) ने उसे टक्कर मार दी। परमविंदर को बिसरख के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार के चालक सुयश मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार सुयश मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण के बेटे वैभव श्योराण ने बिसरख थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसके दोस्त शिवाजी, रूबेल, शिवांग गुप्ता, सुयश मिश्रा आदि उसकी कार उससे बिना पूछे ले गए थे।