‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 अप्रैल को उन्हें अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. फरवरी 2019 में सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी के एक केस में FIR दर्ज हुई थी. इसी केस में सोनाक्षी के खिलाफ़ मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश के एसजीएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा पर 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार शिवपुरी, मुरादाबाद के रहने वाले प्रमोद शर्मा एक इवेंट ऑर्गनाइज़िंग फ़र्म चलाते हैं. प्रमोद शर्मा के अनुसार, 30 सितंबर को उनकी इवेंट कंपनी ने दिल्ली के सिरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम में इंडिया फ़ैशन ऐंड ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया था. सोनाक्षी को इस इवेंट में बुलाने के लिए टेलेंट फ़ुलऑन कंपनी के संचालक, अभिषेक सिन्हा और एक्सीड इंटरटेनमेंट के ज़रिए बात-चीत हुई. 4 जून तक, 4 किश्तों में सोनाक्षी को 28 लाख 17 हज़ार रुपये RTGS के ज़रिए ट्रांसफ़र किए गए. 21 जून को अभिषेक सिन्हा की कंपनी ने लिखित में दिया कि सोनाक्षी सिन्हा इवेंट पर पहुंचेगी. इवेंट का प्रमोशनल वीडियो भी जारी कर दिया गया लेकिन सोनाक्षी सिन्हा इवेंट में नहीं पहुंची.
सोनाक्षी ने जारी किया था स्टेटमेंट
प्रमोद शर्मा ने पैसे लेने की कई कोशिशें की लेकिन जब उन्हें पैसे वापस नहीं मिले तब उन्होंने सोनाक्षी पर शिकायत दर्ज करवाई. फरवरी 2019 में सोनाक्षी पर केस दायर हुआ. अभिनेत्री ने मामले पर स्टेटमेंट भी जारी किया था और कहा था कि उन पर ग़लत इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं.
अब देखना ये है कि 25 अप्रैल को सोनाक्षी सिन्हा कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं.