वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया ने साल की शुरुआत से ही मिसाइल परीक्षणों से क्षेत्र में तनाव पैदा करके रखा है। अब माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण के लिए ‘निरंतर तैयारी’ कर रहा है, जबकि अमेरिका ‘अड़ियल’ देश से किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग के प्रेस सचिव नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका भी प्योंगयांग के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।
जापान यात्रा पर उप विदेश मंत्री
2022-10-26