लॉक-डाउन के बाद बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला अपने प्रोजेक्ट और शूटिंग में ख़फ़ी व्यस्त है जिसके वजे से वो हमेशा ख़बरों में बानी रहती है। इस बार भी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये अपने फंस को दी है। उर्वशी, जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही sci-fi फिल्म में नज़र आने वाली है। या फिल्म तमिल, कनाडा, तेलुगु, हिंदी, और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है तो वही इस फिल्म से उर्वशी रौतेला अपनी तमिल डेब्यू करने जा रही है। हालही में उर्वशी रौतेला म्यूजिक एल्बम ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ में नज़र आई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई है।
तो वही ये भी अफवा थी की इस फिल्म में सबसे पहले आलिया भट्ट को मुख्या किरदार के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन अब पिक्चर साफ़ हो चुकी है की इस फिल्म में आलिया भट्ट नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला मेकर्स की पहेली पसंद थी। निर्देशक जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, विक्रम, विजय, अजीत कुमार, जैसे लीजेंडरी कलाकारों के साथ काम करने के बाद अब बॉलीवुड क्वीन उर्वशी रौतेला के साथ तमिल sci-fi फिल्म में काम करने जा रहे है। उर्वशी एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट और आई आई टीएन की भूमिका में नज़र वाली है, जिसकी शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है। तो वही ख़बरों की मने तो ये फिल्म २०० करोड़ की बजट वाली फिल्म है।