एसजीपीसी के नोटिस की जानकारी नहीं, खालिस्तानी झंडों को लेकर पनपे विवाद पर मुख्यमंत्री का पलटवार

हिमाचल में खालिस्तानी झंडों के दखल पर छिड़ी बहस खत्म नहीं हो रही है। एसजीपीसी(शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी) की इस मामले में एंट्री के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पलटवार किया है। इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सीएम जयराम ठाकुर को एक नोटिस भेजा और अपना बयान वापस लेने को कहा। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें एसजीपीसी के नोटिस की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भिंडरावाले के झंडे लगी गाडिय़ों को हिमाचल में दाखिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी। कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। वह निशान साहिब का सम्मान करते हैं और इसे लेकर आवश्यक आदेश पुलिस कर्मचारियों को दे दिए गए हैं। एसजीपीसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीएम जयराम ठाकुर के बयान से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जयराम अपना बयान वापस लें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पंजाब की गाडिय़ां भिंडरावाले के झंडों के साथ इन दिनों बड़ी संख्या में हिमाचल में दाखिल हो रही हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के अनुसार मंडी सहित कुछ जिलों में बाइक और वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके जवाब में पंजाब के कीरतपुर साहिब में हिमाचल नंबर की गाडिय़ों को रोका गया। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार के समक्ष मामला उठाया है। मुख्यमंत्री ने इसके बाद कहा था कि भिंडरावाला के झंडे जिस गाड़ी में लगे होंगे, वे उतार दिए जाएंगे। इस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सीएम जयराम ठाकुर को एक नोटिस भेजा है और अपना बयान वापस लेने को कहा है।

सरकार तैयार, तीन अप्रैल से प्रदेश में फिर सजेगा जनमंच

शिमला प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। तीन अप्रैल से पूरे प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन दोबारा से शुरू होगा। कोविड के बाद लोग अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष रख पाएंगे। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर शिमला शहरी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बिलासपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कुल्लू के बंजार में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर कांगड़ा के इंदौरा, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मंडी के जोगेंद्रनगर में, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल चंबा जिला के डलहौजी में, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी किन्नौर के कल्पा में, वनमंत्री राकेश पठानिया सोलन के अर्की में, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग सिरमौर के नाहन में, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार हमीरपुर के सुजानपुर में, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लाहुल-स्पीति के काजा में जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

डा. सिकंदर को बधाई

शिमला – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य सभा के नवनिर्वाचित सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि प्रो. सिकंदर कुमार के नामांकन से राज्य में पार्टी का आधार और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रो. सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति व हिमाचल प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित अन्य विभिन्न पदों पर हमेशा ही समर्पण भाव के साथ कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार राज्य से संबंधित मामलों को प्रभावी ढंग से उठाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा के हिमाचल प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन सचिव पवन राणा, मंत्री सुरेश भारद्वाज, डॉ. राजीव सैजल, सुखराम चौधरी, त्रिलोक जम्वाल, भाजपा महासचिव पुरुषोत्तम गुलेरिया आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।