पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं ,मिल रहे हजारों के बिल: शैलेंद्र गुप्ता

 

गर्मियां शुरू होने से पहले ही नगर निगम सोलन में  पानी की किल्लत आने लगी है। नगर निगम ने सत्ता में आने से पहले ही शहर वासियों को फ्री पानी देने की बात कही थी।परंतु नगर निगम शहर वासियों को तीसरे दिन भी पानी मुहैया नहीं करवा पा रही है नगर निगम  शहरवासियों को हजारों रुपए के बिल तो थमा रही है परंतु पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा नहीं दे पा रही है। नगर निगम ने गर्मी आने से पहले ही पानी की सप्लाई में कट लगाने शुरू कर दिए हैं भाजपा के पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने इस पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम अपने टैंकों में पानी स्टोर नहीं कर रही है । लाखों लीटर पानी लीकेज के चलते व्यर्थ बह रहा है। शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि जल शक्ति विभाग नगर निगम के टैंकों को रोजाना पानी पहुंचा रहा है और साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के चलते टैंको में स्टोरेज रखने के लिए भी कहा था । परंतु शहर वासियों को ही पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल पा रही।

शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि नगर निगम की ओर से लोगों को पानी के अधिक बिल थमाया जा रहे हैं गर्मी आने से पहले ही लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिसकी और नगर निगम को ध्यान देना चाहिए