काँगड़ा जिला से भाजपा द्वारा ब्राह्मण वर्ग को टिकट न देना चिंता का विषय
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने जसूर मे की प्रेस वार्ता भाजपा सरकार को कहा ब्राह्मण विरोधी!
सुदर्शन शर्मा ने कहा की हिमाचल की राजनीति का इतिहास साक्षी है कि सरकारी कर्मचारी ही राजनीति का करूणानिधान है !
उन्होंने कहा की प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारी अपनी अधिकतम हाजरी दर्ज करता है व प्रदेश की राजनीति में उलटफेर के लिए काफ़ी हद तक असरदार है और सोने पे सुहागा है ! इस मरतवा ओपीएस वर्ग का मुद्दा निर्णायक सिद्ध होगा!जिसका सीधा सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी की दस गरंटी के माध्यम से ओपीएस को बहाल करना मुख्य कारण रहेगा !
सुदर्शन ने कहा की रही सही कसर बीजेपी के आलाकमान ने काँगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र की बीस विधानसभा क्षेत्रों में टिकट आवंटन में ब्राह्मणों की अनदेखी कर एक भी ब्राह्मण को टिकट ना देकर ब्राह्मण समुदाय में वेचैनी उत्पन्न कर दी है !प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की क्या काँगड़ा चम्बा में किसी भी ब्राह्मण नेता को बीजेपी की आलाकमान ने योग्य नहीं समझा ?उन्होंने कहा की शांता कुमार की 2007 के उपरांत राजनीति में अनुपस्थिति क्या बीजेपी में काँगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र की बीस विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण समुदाय का वोटबैंक कम हुआ है या कि यह ब्राह्मण समुदाय के किसी भी नेता को प्रथम पंक्ति में पहचान ना देना राजनीतिक मजबूरी हो!लेकिन कारण कोई भी रहा हो ब्राह्मण समुदाय की काँगड़ा चम्बा में टिकट वितरण में अनदेखी आलाकमान की सोची समझी राजनीतिक साज़िश तो नहीं!जिसका खामियाजा ब्राह्मण समुदाय पूर्णतया कांग्रेस पार्टी की तरफ़ रुझान बना चुका है!क्यूंकि कांग्रेस पार्टी ने काँगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र में बीस विधानसभा क्षेत्रों में पाँच ब्राह्मण नेताओ पर विश्वास व्यक्त करके चुनावी मैदान में उतारा है !
सुदर्शन शर्मा ने कहा की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी टिकट आवंटन में अन्य जिलो को अधिमान देते रहे! लेकिन ज़िला काँगड़ा व चम्बा की पूर्णतया अनदेखी कर कही राजनीतिक संकीर्णता का परिचय तो नहीं दिया ?
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की प्रश्न यह उठता है कि सबसे बड़े ज़िले काँगड़ा से यदि पूर्व मंत्री मेजर विजय मनकोटिया शाहपुर से बीजेपी में ले सकते हो तो पूर्व मंत्री डॉक्टर राजन सुशांत को बीजेपी में लेने में कटुता क्यों? क्या मनकोटिया से अधिक कटु वचन बीजेपी के प्रति डॉक्टर राजन सुशांत ने व्यक्त किए है ?लेकिन यह सभी तथ्य दर्शाते है कि काँगड़ा चम्बा में बीजेपी ब्राह्मण समुदाय के विरोधी है !ब्राह्मणों का त्रिस्कार बीजेपी को नुक़सानदायक होगा !टिकट आवंटन का वितरण पार्टी का आंतरिक मामला है !