मालदीव्स नहीं, ये जगह भारत में है! आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा- मैं यहां क्यों नहीं गया

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा अक़सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया की ताकत का सही इस्तेमाल करके वे ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाते हैं. इसके साथ ही वो क्रिएटिव लोगों की मदद भी करते हैं.

anand mahindraBusiness Today

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक अनोखा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कार्ल रॉक नामक एक शख़्स नज़र आ रहा है. कार्ल जिस जगह पर पर है वो एक समुद्री तट है लेकिन ख़ास बात ये है कि ये जगह विदेश में नहीं, बल्कि भारत में है. कार्ल ने वीडियो में बताया कि यहां जीवित कोरल रीफ़ है. इस आईलैंड का नाम है मिनिकॉय, इस आईलैंड को मलिकु भी कहा जाता है. लक्षद्वीप के इस आईलैंद में मालिकू भाषा बोली जाती है. 11 गांव वाले इस द्वीप का प्राचीन नाम महिलाडू था और यहां की संस्कृति स्त्री केन्द्रित है. महिलाडू का मतलब है महिलाओं का द्वीप. ये आईलैंड मालदिव्स से ज़्यादा नज़दीक है लेकिन यहां जाकर आप मालदिव्स को भूल जाएंगे.

आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये ग़ज़ब का खूबसूरत है. मैंने यहां छुट्टियां मनाने के विषय में क्यों नहीं सोचा? क्या कोई यहां गया है? अगर हां तो अपने फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर कीजिए.’