Covid-19 and RSV Infection Combination: हेल्थ एक्सपर्ट्स सर्दियों में कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जता रहे थे। लेकिन इस बार कोरोना को नया साथी आरएसवी इंफेक्शन मिल गया है। इन दोनों इंफेक्शन की जोड़ी खतरनाक रूप ले सकती है। आइए इसके प्रमुख लक्षण के बारे में जानते हैं।
अभी तक कोरोना वायरस, ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron variant) और उसके वैरिएंट को लेकर लोग परेशान थे। भारत में लोग जानना चाहते थे कि इसकी अगली लहर आएगी या नहीं और अगर आएगी तो कब? लेकिन इन सभी सवालों के बीच कोरोना ने अपना नया साथी चुन लिया है। इस सर्दियों में वह आरएसवी इंफेक्शन (RSV Infection) के साथ मिलकर तांडव मचा सकता है। जिसकी शुरुआत अमेरिका में देखने को मिल रही है।
अमेरिकी डॉक्टर्स कोविड-19, फ्लू और आरएसवी के मिले-जुले इंफेक्शन को लेकर परेशान हैं। वायरस की यह तिकड़ी छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। जिसके कारण टेक्सास में बच्चों के अस्पतालों में खाली बेड नहीं बचे हैं। इसके बाद अगला टारगेट यूरोप को माना जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर आरएसवी इंफेक्शन क्या है और इसका खतरनाक लक्षण कौन-सा है? अमेरिका के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आरएसवी वायरस के प्रमुख लक्षण के बारे में बताया है।
RSV और कोविड-19 का ये लक्षण है खतरनाक
अमेरिका में आरएसवी इंफेक्शन (RSV Infection) के मामले पिछले दो सालों से मिल रहे थे। लेकिन इस बार उसे कोविड-19 और उसके ओमिक्रॉन जैसे वैरिएंट का साथ मिल गया है। जिसके कारण इसके मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं। एक अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Mount Pleasant में कार्यरत पीडियाट्रिशियन डॉ. गेराल्ड स्टेग ने कहा कि कोविड-19 और आरएसवी के कारण बच्चों में सांस लेने में तकलीफ सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। यह इन दोनों वायरस का प्रमुख लक्षण हो सकता है।
फ्लू के लक्षणों पर भी रखें नजर
सर्दियों में सामान्य फ्लू का खतरा बढ़ना आम बात है। लेकिन पहले कोविड-19 और फिर आरएसवी के मामले बढ़ने से फ्लू इंफेक्शन भी बुरा अंजाम दिखा सकता है। इन तीनों वायरस की तिकड़ी के कुछ लक्षण सामान्य हैं। जैसे-
- नाक बहना
- खांसी
- भूख कम होना
- छींक आना
- बुखार
- सांस लेने में तकलीफ
- सांस लेते हुए आवाज आना
- जी मिचलाना
- ठंड लगना, आदि
चेन्नई में भी बढ़ रहे हैं RSV के मामले
आरएसवी वायरस से भारत भी अछूता नहीं है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में आरएसवी इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे गए। इसके साथ ओमिक्रॉन को लेकर भी चिंता जताई गई थी। हालांकि, सौभाग्यवश इन बच्चों में RSV Infection के लक्षण हल्के थे और अधिकतर बच्चे 2 हफ्ते में ठीक हो गए थे। लेकिन फिर भी आगे चलकर इसकी गंभीरता पर डॉक्टर्स ने चिंता व्यक्ति की थी।
क्या है आरएसवी इंफेक्शन?
अब आपके मन में सवाल उठ सकता है कि आरएसवी इंफेक्शन क्या है? सीडीसी के मुताबिक, आरएसवी का मतलब रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस (Human Respiratory Syncytial Virus Infection) है। जो कि आमतौर पर 2 साल तक के बच्चों और बुजुर्गों को होता है। इस इंफेक्शन के कारण हल्के और फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
इसमें मरीज की सांस की नली में सूजन आ जाती है और सांस लेने में परेशानी होती है। यह गंभीर होकर निमोनिया और ब्रॉन्काईलियोटिस का रूप ले सकता है। यह वायरस प्री-मैच्योर बच्चे, नवजात या कम वजन वाले बच्चों में खतरनाक परिणाम दिखा सकता है।